ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 से पाकिस्तान का अभियान समाप्त हो चुका है। टूर्नामेंट के आगाज से पहले ग्रीन टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन जब टूर्नामेंट का आगाज हुआ तो तस्वीर कुछ और ही नजर आई। ग्रीन टीम सेमी फाइनल में भी पहुंचने में नाकामयाब रही। इस दौरान पाकिस्तानी फैंस उनसे काफी खफा नजर आए और उनकी जमकर निंदा की।
यही वजह रही कि लोगों को डर सता रहा था कहीं उन्हें पाकिस्तान लौटने पर पाकिस्तानी फैंस के गुस्से का सामना न करना पड़ जाए, लेकिन तस्वीर इसके बिल्कुल विपरीत नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग उनका शानदार तरीके से स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं।
Warm welcome for the King Babar Azam at Airport ❤️ pic.twitter.com/Z2Ea1HLJKj
— SAAD 🇵🇰 (@SaadIrfan258) November 12, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- VIDEO: नीदरलैंड के खिलाफ कौन बना ‘फील्डर ऑफ द मैच’? मैदानकर्मियों ने किया इस बार नाम का ऐलान
क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को उनसे दूर ही रखा। इस बीच कुछ फैंस को, ‘बाबर आई लव यू’ चिल्लाते हुए भी देखा गया।
वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम का प्रदर्शन:
वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम ने अपनी टीम के लिए कुल नौ मुकाबले खेले। इस बीच वह नौ पारियों में 320 रन बनाने में कामयाब रहे। वर्ल्ड कप 2023 में बाबर के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। वहीं वह चार अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया 74 रन की पारी व्यक्तिगत सर्वोच्च पारी रही।