---विज्ञापन---

VIDEO: नीदरलैंड के खिलाफ कौन बना ‘फील्डर ऑफ द मैच’? मैदानकर्मियों ने किया इस बार नाम का ऐलान

नीदरलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को 'फील्डर ऑफ द मैच' चुना गया है। इस दौरान उनके नाम की घोषणा खास अंदाज में की गई।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 13, 2023 13:35
Share :
Suryakumar Yadav India vs Netherlands fielder of the Natch ODI World Cup 2023 Watch Video
Suryakumar Yadav

ODI World Cup 2023. भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप की देख रेख में ब्लू टीम का क्षेत्ररक्षण दिन ब दिन सुधर रहा है। वर्ल्ड कप में तो दिलीप ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारने के लिए एक नया ही तरीका ढूंढ लिया है। प्रत्येक मैच के बाद उम्दा क्षेत्ररक्षण करने वाले खिलाड़ी को मेडल प्रदान किया जा रह है। भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबले के बाद भी इस परंपरा को जारी रखा गया। हालांकि, इस बार पदक विजेता खिलाड़ी के नाम की घोषणा अलग अंदाज में किया गया।

वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मुकाबले में भारत की तरफ से पदक के तीन तगड़े दावेदार थे। जिसमें रवींद्र जड़ेजा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल था। हालांकि यहां यादव मैदान मारने में कामयाब रहे। जिसके बाद बेस्ट क्षेत्ररक्षक खिलाड़ी के नाम की घोषणा मैदानकर्मियों द्वारा किया गया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

यह भी पढ़ें- ‘बाबर की मानसिकता टीम को नुकसान पहुंचा रही है’, पाकिस्तान के कप्तान पर भड़के आमिर, जमकर सुनाई खरी-खोटी

सूर्यकुमार यादव को बाएं हाथ के थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने ने मेडल प्रदान किया। इस दौरान दिलीप ने नुवान की जमकर सराहना भी की। इस पल का एक खूबसूरत वीडियो भी बोर्ड ने साझा किया है। साझा किए गए वीडियो में सूर्य के पीछे उनके नाम की स्पेलिंग लेकर मैदान कर्मी खड़े नजर आ रहे हैं। सूर्य के नाम का ऐलान होते ही श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और शुभमन गिल काफी प्रसन्न नजर आए।

नीदरलैंड के खिलाफ सूर्य को बल्लेबाजी में नहीं मिला ज्यादा मौका:

नीदरलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी में कुछ खास जौहर दिखाने का मौका नहीं मिला। वह ब्लू टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे। इस दौरान उन्होंने एक गेंद का सामना किया और 200.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद दो रन बनाने में कामयाब रहे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 13, 2023 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें