Australia vs West Indies 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच ब्रिसबेन के गाबा में डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन मेहमान टीम ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की क्लास लगाई। एक समय कैरेबियाई टीम ने 64 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद वेस्टइंडीज ने दिन के अंत तक 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए। इस मैच में क्रेग ब्रेथवेट की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दिन के अंत तक केविन सिंक्लेयर (16) रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं।
हॉज-डी सिल्वा ने लगाई गेंदबाजों की क्लास
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही थी। वेस्टइंडीज की आधी टीम सिर्फ 64 के स्कोर पर ही पवेलिन लौट गई थी। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच पर अपना शिकंजा पहले दिन से ही कस लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उसके बाद केवम हॉज और जोशुआ दा सिल्वा ने पारी को संभालते हुए शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। केवम हॉज ने 194 गेंदों पर 71 रन बनाए तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा ने 157 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली।
West Indies impressed with their resilience against a strong Australian bowling lineup 👏#WTC25 | #AUSvWI 📝: https://t.co/59orvurD4L pic.twitter.com/vqHxrVbaRl
— ICC (@ICC) January 25, 2024
---विज्ञापन---
दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 64 से 213 तक पहुंचाया। अच्छी लय में लग रहे जोशुआ दा सिल्वा (79) को नाथन लियोन ने पगबाधा कर पवेलियन की राह दिखाई। जिसके थोड़ी देर बाद ही स्टार्क ने केवम हॉज को भी चलता कर दिया और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी करवाई। अल्जारी जोसेफ ने भी अंत में अपना आक्रामक रूप दिखाते हुए ताबड़तोड़ 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। जोसेफ पहले दिन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे।
गेंदबाजी में चला स्टार्क का जादू
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एक बार फिर लय में दिखाई दिए। वेस्टइंडीज के टॉप ऑडर को ध्वस्त करने में पैट कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड की तिकड़ी का अहम रोल रहा। पहले दिन स्टार्क ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। स्टार्क के गेंदबाजी जोड़ीदार जोश हेजलवुड ने भी दो विकेट चटकाए और कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट मिला।
A big 1st day of Test cricket at the Gabba.🏏#WIvAUS #MenInMaroon pic.twitter.com/kgciort4ps
— Windies Cricket (@windiescricket) January 25, 2024
पहला टेस्ट रहा था ऑस्ट्रेलिया के नाम
दो टेस्ट की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई वेस्टइंडीज की टीम को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हराया था। अब ऑस्ट्रेलिया चाहेगी कि दूसरे टेस्ट में भी बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज 2-0 से अपने नाम करे। जिसके लिए उन्हें दूसरे दिन वेस्टइंडीज को जल्दी समेट कर स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा, लेकिन यह ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना आसान नहीं रहने वाला है।
यह भी पढ़ें- सरफराज खान के नक्शे कदम पर भाई मुशीर खान, एक दिन में दोनों ने जड़ दिया शतक
यह भी पढ़ें- ICC ने दिया Virat Kohli को बड़ा तोहफा, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी रह गए पीछे