---विज्ञापन---

सरफराज खान के नक्शे कदम पर भाई मुशीर खान, एक दिन में दोनों ने जड़ दिया शतक

Sarfaraz Khan-Musheer Khan Century: सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में जलवा जारी है। वहीं उनके भाई मुशीर खान भी अब जलवा दिखाने लगे हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 25, 2024 17:59
Share :
Sarfaraz Khan Hundred India A vs England Lions Under 19 World Cup Musheer Khan Century
Sarfaraz Khan, Musheer Khan (Image- News24)

Sarfaraz Khan-Musheer Khan Century: भारतीय टीम में सरफराज खान की एंट्री को लेकर लगातार मांग की जाती है। लेकिन सरफराज भी पीछे हटने वालों में से नहीं हैं। लगातार घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वहीं उनकी ही तरह उनके छोटे भाई मुशीर खान भी जलवा बिखेरना शुरू कर चुके हैं। सरफराज ने इंडिया ए के लिए जलवा दिखाया तो भाई मुशीर ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए शतकीय पारी खेली।

गुरुवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जारी अनाधिकारिक टेस्ट मैच में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 161 रन की बेहतरीन पारी खेली। सरफराज लगातार घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से टीम में सेलेक्ट होने की दावेदारी ठोक रहे हैं। ऐसा ही उन्होंने एक बार फिर किया। वहीं उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) भी उनके नक्शे कदम पर चल रहे हैं। मुशीर ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे मैच में आयरलैंड के खिलाफ 118 रनों की शतकीय पारी खेली।

---विज्ञापन---

इंडिया ए की मजबूत स्थिति

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड लायंस की टीम 152 रन पर ढेर हो गई। जवाब में इंडिया ए ने बनाए 489 रन और 337 रनों की बढ़त बनाई। इस पारी में देवदत्त पडिक्कल ने भी शतक जड़ा और 105 रनों की पारी खेली। वहीं सरफराज खान ने 160 गेंद पर 161 रन बनाए जिसमें 18 चौके और 5 छकक्के लगाए। अंत में सौरभ कुमार ने 77 रन बनाए और स्कोर 489 तक पहुंचा दिया।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में मुशीर का कमाल

अंडर 19 वर्ल्ड कप में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने जलवा दिखाया है। मुशीर एक ऑलराउंडर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने बल्ले से सिर्फ 3 रन बनाए थे लेकिन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे। अब आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 106 गेंदों पर 118 रन बनाए। इस पारी में मुशीर ने 9 चौके लगाए और 4 छक्के जड़े। यानी एक ही दिन दोनों भाइयों का कमाल देखने को मिला।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा ने बताया कब लेंगे रिटायरमेंट? बीच सीरीज हिटमैन का बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें- ICC ने दिया Virat Kohli को बड़ा तोहफा, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी रह गए पीछे

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 25, 2024 05:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें