---विज्ञापन---

ICC ने दिया Virat Kohli को बड़ा तोहफा, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी रह गए पीछे

Virat Kohli: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को आईसीसी का बड़ा तोहफा मिला है। चलिए बताते हैं कोहली के नाम एक और क्या इतिहास दर्ज हुआ है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 25, 2024 17:56
Share :
ICC Mens ODI Player of The Year 2023 Virat Kohli for Best Performance in WC 2023
Virat Kohli, Image Credit- News 24

ICC Men’s ODI Cricketer of The Year 2023: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। कोहली के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा था। कोहली के बल्ले से इस साल कई शतक भी निकले। इस कारण से अब आईसीसी ने कोहली को बड़ा तोहफा दिया है। यह तोहफा मिलने के बाद कोहली ने भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि आईसीसी ने कोहली को आईसीसी मेन्स ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे, इस कारण से आईसीसी ने कोहली को बड़ा तोहफा दिया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जो रूट बल्ले से फ्लॉप, फिर भी बना गए 2 बड़े रिकॉर्ड; सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

कोहली के बल्ले से निकले थे 1377 वनडे रन

आईसीसी ने विराट कोहली को साल 2023 के लिए आईसीसी मेंस ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। बता दें कि कोहली ने साल 2023 में कुल 27 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 1377 रन निकले थे। इसके अलावा कोहली ने एक विकेट भी झटके थे। कोहली को विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिला था। इस दौरान कोहली ने एक विकेट भी निकाले थे। दूसरी ओर विराट ने साल 2023 में कुल 12 खिलाड़ियों का कैच लपका था, इस कारण से कोहली के हर क्षेत्र में प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने खिलाड़ी को इस अवॉर्ड से नवाजा है। आईसीसी ने मेन्स ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए कोहली के अलावा मोहम्मद शमी और शुभमन गिल को भी नॉमिनेट किया था, लेकिन अब यह तोहफा विराट कोहली को दे दिया है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jan 25, 2024 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें