Australia vs Pakistan, Pat Cummins Bowling Record: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में 313 रन बनाए। हालांकि पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला इस मैच में भी नहीं चला और वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने। पैट कमिंस ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए। इन पांच विकेटों के साथ उन्होंने 35 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
ये भी पढ़ें: AUS vs PAK: 147 साल में हुआ पहली बार, पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
बाबर आजम फिर हुए फ्लॉप
बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर खामोश नजर आया और वह सिडनी टेस्ट की पहली पारी में महज 26 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक इस पूरी सीरीज में बाबर का बल्ला नहीं चल सका। सिडनी में हो रहे मुकाबले की पहली पारी में बाबर आजम पैट कमिंस की शानदार इनस्विंग डिलीवरी पर LBW आउट हुए। बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उनका इस सीरीज में सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा है।
A HOOPING in-dipper!
---विज्ञापन---Cummins gets Babar again! #PlayOfTheDay | @nrmainsurance | #AUSvPAK pic.twitter.com/ToZ9CaQyHb
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2024
पैट कमिंस ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का कमाल का फॉर्म सिडनी टेस्ट में भी जारी रहा। उन्होंने पाकिस्तान की पहली पारी में 18 ओवर की गेंदबाजी में 61 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। इन पांच विकेटों के साथ ही कमिंस ने फाइफर की हैट्रिक लगा ली है। पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर के 35 साल पुराने रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 5 विकेट लेने वाले कमिंस एलन बॉर्डर के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलिायई कप्तान बन गए।
ये भी पढ़ें: AUS vs PAK: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहे बाबर आजम? फैंस जमकर कर रहे ट्रोल
कमिंस ने फाइफर की लगाई हैट्रिक
पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी टेस्ट पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान की पहली पारी में 58 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरी पारी में कमिंस ने 49 रन देकर 5 विकेट लिए। कमिंस का कमाल का फॉर्म सिडनी में तीसरे टेस्ट में भी जारी रहा और उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 61 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।