---विज्ञापन---

Asian Games 2023: आकाश चोपड़ा ने चुना टीम इंडिया का स्क्वॉड, KKR के इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Asian Games 2023: चीन के हांगझू में 23 सितंबर से खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार भाग लेने वाली है। आगामी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के कारण, भारत एशियाई खेलों के लिए पुरुष क्रिकेट टीम के लिए एक बी टीम भेजेगा। ऐसे में टीम में किन खिलाड़ियों को […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 10, 2023 15:44
Share :
Asian Games 2023 Aakash Chopra

Asian Games 2023: चीन के हांगझू में 23 सितंबर से खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार भाग लेने वाली है। आगामी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के कारण, भारत एशियाई खेलों के लिए पुरुष क्रिकेट टीम के लिए एक बी टीम भेजेगा। ऐसे में टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के स्कवॉड का चयन किया है।

और पढ़िए – लक्ष्य सेन ने देश का नाम किया रोशन, फाइनल में ली शी फेंग को हराकर जीता कनाडा ओपन का खिताब

आकाश चोपड़ा ने अपने स्कवॉड में सिर्फ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। चोपड़ा के मुताबिक ये टी20 टूर्नामेंट होगा ऐसे में युवाओं को ही तरजीह दी जानी चाहिए। चोपड़ा ने टीम की कमान आईपीएल में केकेआर की कप्तानी करने वाले नीतिश राणा को दी है। वहीं शिखर धवन को शामिल नहीं किया है।

जायसवाल और गायकवाड़ करेंगे ओपनिंग

पूर्व क्रिकेटर ने 16 खिलाड़ियों का चयन किया है। इसमें उन्होंने ओपनर्स के रुप में गायकवाड़ और जायसवाल का चयन किया है वहीं तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को जगह दी है। इसके अलावा चोपड़ा ने नीतिश राणा को नंबर 4 पर रखा है। पूर्व भारतीय ओपनर का मानना है कि एशियन गेम्स में भारत की कप्तानी राणा संभाल सकते हैं। वहीं, इस टीम में चोपड़ा ने रिंकू सिंह को भी जगह दी है जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया था।

ये खिलाड़ी संभालेंगे गेंदबाजी की कमान

आकाश चोपड़ा ने अपनी 16 सदस्यीय टीम में ढेर सारे गेंदबाजों को शामिल किया है। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को रखा है। वहीं स्पिनर्स के रोल में रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और मयंक मार्कंडे को जगह दी है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों में उमरान मलिक, दीपक चाहर, खलील अहमद और यश ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

और पढ़िए –  74 साल के हुए लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, जानें उनके खास रिकॉर्ड्स

एशियन गेम्स के लिए संभावित भारतीय स्कवॉड

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, नीतिश राणा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, वरूण चक्रवर्ती, उमरान मलिक, हर्षित राणा/ खलील अहमद और यश ठाकुर , अभिषेक शर्मा, मयंक मारकंडे , मोहित शर्मा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jul 10, 2023 12:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें