नई दिल्ली: एशिया कप को लेकर चल रही अटकलों के बीच पाकिस्तान बौखला गया है। हालांकि बहरीन में एशियन क्रिकेट काउंसिल, जय शाह और पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी की मुलाकात के बाद फिलहाल इस बात पर फैसला टाल दिया गया है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर विवादित बयान दे रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने एशिया कप के मुद्दे पर विवादित बयान दिया है।
नहीं आते तो भाड़ में जाएं
मियांदाद ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा- “मैं तो पहले भी कहता था, नहीं आते तो भाड़ में जाएं, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें हमारी क्रिकेट मिल रही है। ये आईसीसी का काम है, ये चीज अगर आईसीसी कंट्रोल नहीं कर सकती, तो फिर गवर्निंग बॉडी का कोई काम नहीं है।” मियांदाद ने कहा- “आईसीसी का हर देश के लिए एक नियम होना चाहिए। अगर ऐसी टीमें नहीं आती हैं तो चाहे वे कितनी भी मजबूत क्यों न हों, आपको उन्हें हटा देना चाहिए।”
और पढ़िए –WPL: सामने आया वुमन प्रीमियर लीग का शेड्यूल, इस दिन होगा ऑक्शन
लेकिन वे भाड़ में जाने से इनकार कर रहे हैं
मियांदाद के इस कमेंट की क्रिकेट के गलियारों में खूब आलोचना हो रही है। अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने मियांदाद के इस कमेंट पर उन्हें करारा जवाब दे दिया है। वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर कहा- “लेकिन वे भाड़ में जाने से इनकार कर रहे हैं।” शायद प्रसाद कहना चाह रहे हैं कि हम लोग तो भाड़ यानी पाकिस्तान में जाने से इनकार रहे हैं।
But they are refusing to go to hell 🙂 https://t.co/gX8gcWzWZE
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 6, 2023
जय शाह ने कहा था तटस्थ स्थान पर होगा एशिया कप
पिछले साल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि एशिया कप तटस्थ स्थान पर होगा और साथ ही संकेत दिया था कि टीम इंडिया 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के फैसले से इस साल के अंत में एकदिवसीय विश्व कप के लिए भारत की यात्रा करने के पाकिस्तान के फैसले पर असर पड़ सकता है। पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने भी इसी तरह का बयान दिया था।
क्यों नहीं होना चाहिए पाकिस्तान में एशिया कप?
दरअसल, पाकिस्तान में एशिया कप के आयोजन को लेकर इसलिए मना किया जा रहा है क्योंकि वहां खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है। पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) के उद्घाटन मैच के दौरान ही क्वेटा में बम विस्फोट हो गया। इसके बाद बाबर आजम और शाहिद अफरीदी को दूर ले जाया गया। पाकिस्तान आर्थिक संकट से भी जूझ रहा है, ऐसे में एशिया कप के आयोजन को लेकर चिंता लाजिमी है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By