Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है। चयनकर्ताओं के इस फैसले से कई दिग्गज क्रिकेटर निराश हैं। अब इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स का नाम भी जुड़ गया है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चहल का सिलेक्शन नहीं होने से वह काफी निराश हैं।
एबी डिविलियर्स ने जताई निराशा
एबी डिविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा ‘चहल को बाहर कर दिया गया है। सेलेक्टर्स ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि वो किसका चयन करेंगे। चहल का बाहर होना मेरे लिए थोड़ा निराश करने वाला है। क्यों वह हमेशा ही काफी उपयोगी साबित होते रहे हैं। किसी भी टीम में एक लेग स्पिनर का होना काफी अच्छा होता है। हम सबको पता है कि चहल के पास कितना स्किल है।
ये भी पढ़ें: आयरलैंड से लौटते ही Rinku Singh ने माता-पिता को दिया ये नायाब तोहफा, चारों तरफ हो रही तारीफ
चहल की जगह कुलदीप और अक्षर को तरहीज
दरअसल, भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और एबी डीविलियर्स ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए लंबे समय तक एक साथ खेला है। यह होनों प्लेयर ड्रेसिंग रूम शेयर भी कर चुके हैं। दोनों एक दूसरे के बारे में अच्छे से जानते हैं। एशिया कप के लिए तहल की जगह चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव को तरहीज दी है। टीम में स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल भी शामिल हैं।
भारत की एशिया कप टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मो. शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा। स्टैंडबाय खिलाड़ी: संजू सैमसन