Ashes series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले मुकाबले का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन की शुरुआत में ही इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एलेक्स कैरी का शिकार कर लिया है। एलेक्स कैरी 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। जिस गेंद पर कैरी क्लीन बोल्ड हुए वो घातक थी, जिसे बल्लेबाज समझ ही नहीं पाया।
इस तरह आउट हुए एलेक्स कैरी
दरअसल, जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए 99वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद पड़कर अंदर आई और सीधा स्टंप में घुस गई। कैरी ने इसे डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन जब तक बल्ला आया तब तक गेंद निकाल चुकी थी।
Jimmy Anderson. GOAT. 🐐
The King of Swing gets First Class wicket number 1️⃣1️⃣0️⃣0️⃣! 🤯
---विज्ञापन---Alex Carey departs for 66.#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/5oVD7jfKij
— England Cricket (@englandcricket) June 18, 2023
एलेक्स कैरी ने बनाए 66 रन
एलेक्स कैरी ने 99 गेंद पर 66 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। एलेक्स कैरी तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन जेम्स एंडरसन ने उनकी पारी का अंत किया। 99वें ओवर की चौथी गेंद पर एंडरसन ने कैरी की गिल्लियां उड़ा दीं।
ये भी पढ़ेंः ऋषभ पंत की तरह खेलना चाहता है पाकिस्तान का ये विकेटकीपर-बल्लेबाज, जताई दिली ख्वाहिश
मैच का हाल
एशेज सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए थे। अब ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन के पहले सेशन तक 6 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 138 और पैट कमिंस 18 रन बनाकर नाबाद हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By