नई दिल्ली: एशेज सीरीज 2023 के तहत इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट 209 रन पर गिर गए। इंग्लैंड को सबसे बड़ा विकेट खुद कप्तान बेन स्टोक्स ने दिलाया। उन्होंने 65 रन बनाकर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को बोल्ड मारकर पवेलियन भेजा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे ख्वाजा स्टोक्स की धीमी गति की गेंद पर चकमा खा गए।
और पढ़िए – ऑस्ट्रेलिया ने निकाली ‘बैजबॉल’ की हवा, इंग्लैंड को ले डूबीं ये गलतियां
ख्वाजा को स्टोक्स ने मारा बोल्ड
ये नजारा 72वें ओवर की आखिरी बॉल पर देखने को मिला। अपनी टीम के लिए एक-एक रन जुटा रहे ख्वाजा को स्टोक्स अराउंड द विकेट गेंदबाजी करने आए। स्टोक्स ने छठी गेंद पर चतुराई दिखाई और इसे अंगुलियों के बीच घुमाकर स्लोअर डाल दिया। जैसे ही बॉल पिच हुई, ये धीमी गति से अंदर की ओर आई, जिस पर बल्ला लगाते ही ख्वाजा की गिल्लियां बिखर गईं। बॉल ख्वाजा के बल्ले का किनारा छूते हुए गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। इस तरह स्टोक्स ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा विकेट दिला दिया।
OH MY STOKES! 😍
---विज्ञापन---Usman Khawaja is bowled by the captain!
Who else? 😏#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/6NdZAHcbdz
— England Cricket (@englandcricket) June 20, 2023
और पढ़िए – क्या कैच है…जो रूट ने परफेक्ट टाइमिंग के साथ किया कैरी का शिकार, देखें वीडियो
पहली ईनिंग में भी चतुराई से किया आउट
इससे पहले पहली ईनिंग में भी ख्वाजा स्टोक्स की चतुराई भरी कप्तानी का शिकार बने थे। स्टोक्स ने लगभग सभी फील्डर्स को सर्किल के अंदर लगा लिया। ख्वाजा ओली रॉबिन्सन की गेंद पर जैसे ही आगे बढ़कर शॉट खेलने आए, शानदार गेंद उनका स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई। बहरहाल, ख्वाजा ने दोनों पारियों में अपनी शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया। उन्होंने पहली पारी में 141 और दूसरी में 65 रन बनाए। वह पांच दिनों तक बल्लेबाजी करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By