Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का आगाज 16 जून को हो गया। इसका पहला मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मैच के लिए इंग्लैंड ने पहले ही प्लेइंग 11 घोषित कर दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने जैसे ही अपने खिलाड़ियों का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल टीम में अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क को जगह नहीं दी गई थी। इस पर रिकी पोंटिंग ने भी रिएक्ट किया है।
मिचेल स्टार्क को प्लेइंग 11 में ना पाकर हैरान हुए पोटिंग
पोंटिंग ने पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के अपने स्टार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को बेन्च करने पर टिप्पणी की और कहा कि वह इससे काफी हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि “मुझे स्वीकार करना चाहिए कि मैं थोड़ा हैरान था। मिचेल स्टार्क पिछले सप्ताह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे, इसमें कोई संदेह नहीं है। पोंटिंग ने कहा, वह तीन महीने तक बिना खेल के उस खेल में आगे रहे, जैसा कि पैट कमिंस थे, जो अपनी लय से थोड़ा बाहर दिख रहे थे।’
ये भी पढ़ेंः Ashes 2023: बैजबॉल इफेक्ट? जो रूट मैदान पर, 2 विकेट हाथ में और इंग्लैंड ने ले लिया चौंकाने वाला फैसला
मिचेल स्टार्क का बेहतरीन टेस्ट रिकॉर्ड
मिचेल स्टार ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। वे हमेशा टीम के लिए प्रदर्श करते हैं। स्टार्क ने अपने करियर में 78 टेस्ट मैचों में 310 विकेट झटके हैं। उनका ऐवरेज भी 27.64 का है। स्टार्क इंग्लैंड में भी दमदार लय के साथ बॉलिंग करते हैं। उन्होंने यहां पर 10 मैचों में 37 विकेट झटके हैं। यहां पर उनका एवरेज 31.89 का है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड : बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By