---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप 2023 में स्टार ऑलराउंडर की हुई एंट्री, इंटरनेशनल क्रिकेट में ठोके हैं 14274 रन, मिली है 191 सफलता

World Cup 2023: श्रीलंका ने स्टार खिलाड़ी को अपने बेड़े में शामिल किया है। यह कोई और नहीं लाखों दिलों की धड़कन ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 24, 2023 22:11
Share :
Angelo Mathews matheesha pathirana Sri Lanka ODI World Cup 2023
Sri Lanka Cricket Team

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के बीच सीजन में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने स्टार खिलाड़ी को अपने बेड़े में शामिल किया है। यह कोई और नहीं लाखों दिलों की धड़कन स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) हैं। 36 वर्षीय खिलाड़ी को चोटिल तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की जगह श्रीलंकाई बेड़े में शामिल किया गया है। अनुभवी मैथ्यूज अपनी उम्दा बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं।

मैथ्यूज का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 405 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 442 पारियों में 14374 रन निकले हैं। मैथ्यूज के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट की 188 पारियों में 45.44 की औसत से 7361, वनडे की 191 पारियों में 41.01 की औसत से 5865 और टी20 की 63 पारियों में 25.51 की औसत से 1148 रन निकले हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें- जिन्न से बात कर रहे थे इफ्तिखार अहमद? सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए वायरल

बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने 405 मैच की 303 पारियों में 191 सफलता प्राप्त की है। मैथ्यूज के नाम टेस्ट क्रिकेट की 84 पारियों में 54.06 की औसत से 33, वनडे की 158 पारियों में 33.36 की औसत से 120 और टी20 की 61 पारियों में 31.58 की औसत से 38 सफलता दर्ज है।

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका की स्थिति नाजुक:

वर्ल्ड कप 2023 के 22 मुकाबले बीत जाने के बाद श्रीलंका की स्थिति कुछ खास नहीं है। श्रीलंकाई टीम अपने चार मुकाबलों में एक जीत और तीन हार के बाद महज दो अंक (-1.048) लेकर अंकतालिका में नौवें स्थान पर स्थित है।

पथिराना हुए बाहर:

एंजेलो मैथ्यूज को चोटिल मथीशा पथिराना की जगह टीम में शामिल किया गया है। युवा पथिराना ने 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद अपने कंघे को लेकर समस्या जताई थी। जिसके बाद वह अगले मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के खिलाफ नजर नहीं आए थे।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 24, 2023 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें