---विज्ञापन---

AUS vs PAK: 147 साल में हुआ पहली बार, पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

Pakistan Openers Bag Unwanted Record in Third Test: पाकिस्तान की सलामी जोड़ी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो आजतक किसी भी टीम के नाम नहीं जुड़ा था।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 3, 2024 13:03
Share :
Abdullah Shafique Saim Ayub Pakistan
अब्दुल्ला शफीक और सईम अय्यूब। (Social Media)

Pakistan Openers Bag Unwanted Record in Third Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (तीन जनवरी) से सिडनी में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में भी पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छा साबित होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती ओवरों में उसका दांव उलटा नजर आया। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। इस दौरान पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा।

दरअसल, 147 साल के क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब टेस्ट फॉर्मेट में दोनों ओपनर बल्लेबाज नए कैलेंडर ईयर का आगाज करते हुए शून्य पर आउट हो गए हैं। हालांकि, आज से यह शर्मनाक रिकॉर्ड अब पाकिस्तान के नाम दर्ज हो गया है। तीसरे टेस्ट मैच में अब्दुल्ला शफीक के साथ पारी का आगाज करने के लिए मैदान में सईम अय्यूब आए। दोनों बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा। हाल यह रहा कि दोनों खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए।

यह भी पढ़ें- IND Vs SA: श्रीकांत ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल! बताई भारतीय टीम की असली दिक्कत

शफीक को जहां मिचेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं अय्यूब को जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया।

हालांकि, इस खराब शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक 300 के आंकड़े को पार कर लिया है। टीम के लिए मध्यक्रम में मोहम्मद रिजवान ने 88 रन की साहसिक अर्धशतकीय पारी खेली।

रिजवान के अलावा सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए आगा सलमान भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। उन्होंने 67 गेंद में 53 रन का योगदान दिया है। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा आमेर जमाल 70 रन बनाकर अब भी क्रीज पर मौजूद हैं। टीम का स्कोर 74 ओवर की समाप्ति के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 312 रन है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jan 03, 2024 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें