नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक एक बार फिर अपना गलत बयान से सुर्खियों में आ गए हैं। 43 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर अभद्र टिप्पणी की है। ग्रीन टीम के वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में चल रहे उथल-पुथल के बारे में जब उनका विचार पूछा गया तो उन्होंने पीसीबी के इरादों की आलोचना करते हुए पूर्व मिस वर्ल्ड का उदाहरण दिया, जिससे वहां उपस्थित हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया।
रज्जाक ने कहा, ‘मैं उनके (पीसीबी के) इरादे के बारे में बात कर रहा हूं। जब मैं पाकिस्तान के लिए खेल रहा था तो मुझे पता था कि मेरे कप्तान यूनिस खान के इरादे टीम के लिए अच्छे थे। मैंने उनसे आत्मविश्वास और साहस प्राप्त किया। अल्लाह का शुक्र है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहा।’
Shameful example given by Abdul Razzaq. #AbdulRazzaq #CWC23 pic.twitter.com/AOboOVHoQU
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) November 13, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- आखिरी ओवर की 6 गेंद पर गिरे 6 विकेट, AUS गेंदबाज ने क्रिकेट जगत में किया बड़ा धमाका
पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा, ‘फिलहाल यहां बहुत सारी बातें पाकिस्तान टीम और विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर हो रही हैं। मुझे लगता है कि हमारा खिलाड़ियों को निखारने और विकसित करने का कोई इरादा ही नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘अगर आप सोचते हैं कि मैं एक अच्छे संस्कारी और सर्वगुण संपन्न बच्चे के लिए ऐश्वर्या राय से शादी करूं, तो ऐसा कभी नहीं होगा। इसलिए आपको पहले अपने इरादे ठीक करने होंगे।’ रज्जाक के बयान के बाद वहां उपस्थित हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया।
अब्दुल रज्जाक का यह बयान हालांकि फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
Third Class Statement by Pakistani legend Cricketer Abdul Razzaq on Aishwarya Rai Bachchan and Shahid Afridi is shamelessly laughing on it along with their media – This shows the cheap mentality of the people of Pakistan and what their woman suffer each day in their country. pic.twitter.com/aKDOQuUMhl
— KhabriBhai (@RealKhabriBhai) November 13, 2023
Did Abdul Razzaq say ‘Aishwarya Rai’ there? 😳#AbdulRazzaq #Razzaq #AishwaryaRai #PakistanCricketTeam https://t.co/LmANV8cQ7j
— Ameer Hamza Asif (@AmeerHamzaAsif) November 13, 2023
Shameful example given by Abdul Razzaq. #AbdulRazzaq #CWC2023 #CWC23 #SalaarTrailer #INDvNZ #RohitSharma #BabarAzam #INDvNED #INDvsNZ #ViratKohli #HappyDiwali #Tiger3Review #Tiger3 #INDvsNED #sundayvibespic.twitter.com/qo2F5l8KdQ
— Fourth Umpire (@UmpireFourth) November 13, 2023
रज्जाक का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
बात करें रज्जाक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 343 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 334 पारियों में 7419 रन निकले हैं। रज्जाक के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में छह शतक और 30 अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें इतने ही मुकाबलों की 352 पारियों में 389 सफलता हाथ लगी है।