---विज्ञापन---

आखिरी ओवर की 6 गेंद पर गिरे 6 विकेट, AUS गेंदबाज ने क्रिकेट जगत में किया बड़ा धमाका

6 Balls 6 Wickets: ऑस्ट्रेलिया के एक गेंदबाज ने 6 गेंदों पर 6 विकेट लेकर बड़ा कारनामा किय। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने ही ऐसा किया था।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 13, 2023 22:09
Share :
6 Balls Six Wickets by Australian Bowler Gareth Morgan World Record
6 Balls Six Wickets by Australian Bowler Gareth Morgan World Record

6 Balls 6 Wickets: क्रिकेट को हमेशा से अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। इस खेल में कहते हैं कि कोई भी रिकॉर्ड बनाना नामुमकिन नहीं होता है। हर दिन कोई ना कोई नया रिकॉर्ड क्रिकेट जगत में बनता या टूटता है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेट में देखने को मिला है। यह रिकॉर्ड बेहद ही अनोखा है जो क्रिकेट जगत में अक्सर नहीं हो सकता। यह रिकॉर्ड है छह गेंदों पर छह विकेट लेने का।

किस गेंदबाज ने किया कारनामा?

यह कारनामा हुआ है ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेट में जहां एक गेंदबाज ने ओवर की सभी 6 गेंदों पर छह विकेट झटके। यह कमाल देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया की थर्ड डिविजन गोल्ड कोस्ट प्रीमियर लीग में। इसमें मुदगीराबा डिस्ट्रिक्ट्स और सर्फर्स पैराडाइज के बीच एक मुकाबला खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज गैरेथ मॉर्गन ने आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर छह विकेट लिए और अपनी टीम को मैच जिता दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले भारत की Playing 11 पर फंसा पेंच, रोहित शर्मा के आगे बड़ा सिरदर्द!

कैसे लिए 6 गेंदों पर छह विकेट?

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए मुदगीराबा  ने 40 ओवर में 178 रन बनाए। जवाब में सर्फर्स की टीम ने 39 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बना लिए थे। इस ओवर में टीम को जीत के लिए चाहिए थे 5 रन। लेकिन किसने सोचा होगा कि सर्फर्स की टीम यहां से मुकाबला हार जाएगी। आखिरी ओवर फेंकने आए मुदगीराबा के कप्तान गैरेथ मॉर्गन जिन्होंने आखिरी ओवर फेंका और सभी छह गेंदों पर विकेट झटके। उन्होंने यह कारनामा करते हुए दो विकेट बोल्ड से लिए और चार विकेट कैच आउट करवाकर झटके।

यह भी पढ़ें:- ‘रोहित शर्मा का आखिरी मैच…!’ Semifinal से पहले MCA चीफ का बड़ा बयान

पहले कभी हुआ ऐसा?

क्लब क्रिकेट में यह कारनामा पहली बार हुआ है। इससे पहले भी 2017 में ऐसा हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया के ही ऐलेन कैरी ने छह गेंदों पर छह विकेट लिए थे। लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा नहीं हुआ है और अधिकतम एक ओवर में पांच विकेट ही लगातार गिरे हैं। लगातार पांच विकेट एक ओवर में लेने का कारनामा फर्स्ट क्लास में न्यूजीलैंड के नील वैग्नर (2011), बांग्लादेश के अल अमी हुसैन (2013) और भारत के अभिमन्यू मिथुन (2019) ने किया है।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Nov 13, 2023 10:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें