नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका 20 लीग के दूसरे सीजन के लिए एबी डिविलियर्स को आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की इंटरनेशनल क्रिकेट में अगुवाई कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें दुनिया भर के लिए लीग में शिरकत करने का भी अनुभव है। 39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की अफ्रीका के साथ-साथ पूरी दुनिया में चाहने वालों की एक लंबी फैन फॉलोइंग है। उनके ब्रांड एंबेसडर बनने से जरूर एसए20 की ख्याति में बढ़ोतरी होगी।
10 जनवरी से शुरू होगा दूसरा सीजन:
दक्षिण अफ्रीका 20 लीग के दूसरे सीजन का आगाज नए साल में 10 जनवरी से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला एडन मार्करम की अगुवाई वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट करीब एक माह तक जारी रहेगा। लीग का फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम पहले साल की विजेता टीम है।
BETWAY SA20 WELCOMES PROTEAS LEGEND AB DE VILLIERS AS BRAND AMBASSADOR!#WelcomeToIncredible pic.twitter.com/IoopyTMPMK
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) December 1, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- शादी के बाद कैसी है इमाम उल हक और बाबर आजम की दोस्ती? पाकिस्तानी ओपनर को देना पड़ा जवाब
दूसरे सीजन के लिए हुए है अहम बदलाव:
दक्षिण अफ्रीका 20 लीग के दूसरे सीजन में कुछ अहम बदलाव हुए हैं। पहले सीजन की तरह इस बार सेमी फाइनल मुकाबला नहीं खेला जाएगा। उसकी जगह आईपीएल की तर्ज पर प्लेऑफ की शुरुआत होगी। इस बार लीग स्टेज के बाद दो क्वालीफायर मुकाबले और एक एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।
समय में भी हुआ है बदलाव:
दक्षिण अफ्रीका 20 लीग के दूसरे सीजन में समय को लेकर भी बदलाव हुए हैं। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले स्थानीय समयानुसार शाम के 5 बजकर 30 मिनट पर खेले जाएंगे, जबकि रविवार के मैच दोपहर 3.30 बजे से ही शुरू हो जाएंगे। डबल हेडर मुकाबले केवल शनिवार को खेले जाएंगे।