---विज्ञापन---

शादी के बाद कैसी है इमाम उल हक और बाबर आजम की दोस्ती? पाकिस्तानी ओपनर को देना पड़ा जवाब

इमाम ने बाबर आजम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'शादी तो हो गई, लेकिन देख लो भुला नहीं मैं।'

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 15, 2024 19:12
Share :
Imam ul Haq Babar Azam Pakistan Cricket Team 's Bromance With Babar Azam Goes Viral on Social Media De
शादी के बाद कैसी है इमाम-बाबर की दोस्ती?

नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक और पूर्व कप्तान बाबर आजम के ब्रोमांस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस अपने इन दोनों चहेते खिलाड़ियों के इन तस्वीरों को खूब पंसद भी कर रहे हैं। इमाम ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अपने खास दोस्त को याद दिलाया है कि वह शादी के बाद भी नहीं बदले हैं और उनसे उतना ही प्यार करते हैं, जितना पहले किया करते थे।

27 वर्षीय इमाम उल हक ने पिछले 25 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड अनमोल महमूद से निकाह किया है। महमूद मौजूदा समय में मेडिकल की पढाई कर रही हैं। शादी के कुछ दिन बाद ही उन्होने बाबर आजम के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘शादी तो हो गई, लेकिन देख लो भुला नहीं मैं 😜❤️ @babarazam258.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- क्या वर्ल्ड कप 2031 में भी जलवा बिखेरेंगे विराट कोहली? दिग्गज खिलाड़ी का जवाब जानकर हो जाएंगे खुश

इमाम उल हक और बाबर आजम की इन तस्वीरों पर फैंस भी अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘विंग कमांडर इमाम उल हक और एयर कमोडोर बाबर आजम।’

वहीं दूसरे फैंस ने लिखा है, ‘हम सभी इमाम उल हक जैसे दोस्त के हकदार हैं।’

‘मुझे पाकिस्तान टीम का यह नया ट्रैकसूट कहां मिल सकता है??’

‘तीसरी तस्वीर बहुत अच्छी है… मुझे इसमें 2018 के बाबर और इमाम की झलक दिख रही है।’

बता दें इमाम उल हक और बाबर आजम काफी घनिष्ठ मित्र माने जाते हैं। हाल ही में संपन्न हुआ वर्ल्ड कप 2023 पाकिस्तान के नजरिए से सही नहीं रहा। इमाम उल हक को खराब प्रदर्शन के कारण बीच सीजन में कुछ मुकाबलों से बाहर रहना पड़ा था। वहीं बाबर के लिए भी यह टूर्नामेंट काफी भयावह रहा।

(Xanax)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 01, 2023 03:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें