R Ashwin: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतकर टीम इंडिया का जोश हाई अब 10 जनवरी से टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने मैदान में उतरेगी। वनडे के बाद टीम इंडिया एक बार फिर टेस्ट सीरीज खेलने मैदान में उतरेगी। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चलेगी, खास बात यह है कि रविचंद्रन अश्विन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के विकेट लेने का वीडियो
आर अश्विन टेस्ट में शानदार बॉलिंग करते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि अश्विन को फरवरी में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में भी मौका मिलेगा। खास बात यह है कि अश्विन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के विकेट लेते नजर आ रहे हैं।
86 seconds of Ravi Ashwin stump shattering against Left Handed Batsmen. Legend 👏#WTC2023 #INDvsSL #AsiaCup2023 #INDvSL pic.twitter.com/Jo8W1W7hmq
---विज्ञापन---— Abdullah Neaz (@Neaz__Abdullah) January 8, 2023
86 सेकंड का वीडियो
अश्विन इस वीडियो में बोल्ड मारते दिख रहे हैं, अश्विन डेविड वॉर्नर, शॉन मार्श, मोइन अली, टॉम लाथम जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को बोल्ड करते नजर आ रहे हैं, 86 सेकंड वीडियो में रवि अश्विन ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के स्टंप तोड़ते दिख रहे हैं, यानि वह लेफ्ट हैंड के बल्लेबाजों का विकेट निकालने में माहिर है।
और पढ़िए – सूर्यकुमार की बैटिंग देख ‘डरा’ टीम इंडिया का प्राइम बॉलर, बीच मैदान में चूम लिए हाथ
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयार
खास बात यह है कि रवि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी तैयार नजर आ रहे हैं। क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अहम रोल निभा सकते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें