IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये मैच भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए बेहद खास है। ये उनका 100वां टेस्ट मैच है। इस मैच में मैदान पर कदम रखते ही पुजारा ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। वे भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें इस खास उपलब्धि पर सुनील गावस्कर ने कैप पहनाई।
सुनील गावस्कर ने पहनाई कैप, इमोशनल हुए पुजारा
चेतेश्वर को 100वें टेस्ट पर सुनील गावस्कर ने उन्हें कैप देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर उनका परिवार भी उनके साथ रहा। पुजारा के पिताजी, उनकी पत्नी पूजा और उनकी बेटी भी इस दौरान मैदान अपर मौजूद रहे। अपने 100 वें टेस्ट पर पुजारा ने एक भावनात्मक स्पीच दी और अपने परिवार, फैंस,अपनी टीम और बीसीसीआई को धन्यवाद किया।
और पढ़िए – भारतीय टीम को मिली चौथी सफलता, ट्रेविस हेड 12 रन बनाकर आउट
𝗔 𝗺𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 𝘁𝗼 𝗰𝗵𝗲𝗿𝗶𝘀𝗵! 💯
---विज्ञापन---Golden words from the legendary Sunil Gavaskar as he felicitates @cheteshwar1 on his landmark 100th Test 👏🏻👏🏻#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/AqVs6JLO2n
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
पुजारा ने अपनी स्पीच में कहा कि – “मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है। यह आपके स्वभाव की परीक्षा लेता है, आपके चरित्र की परीक्षा लेता है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि – सुनील गावस्कर से टोपी प्राप्त करना सम्मान की बात है, आप जैसे दिग्गजों ने मुझे प्रेरित किया है। मैं एक युवा के रूप में भारत के लिए खेलना चाहता था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए अंतिम प्रारूप है, यह आपको जीवन की तरह ही चुनौती देता है।
और पढ़िए – Mohammed Shami की गेंद ने अचानक बदला कांटा, David Warner रह गए हैरान, देखें वीडियो
A guard of honour and a warm welcome for @cheteshwar1 on his 1⃣0⃣0⃣th Test 😃👌#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/jZoY1mjctu
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए चेतेश्वर पुजारा
बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वालों की लिस्ट को देखा जाए तो इसमें टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। फिर राहुल द्रविड़ ने 163 टेस्ट खेले। तीसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण का नाम है, जिन्होंने 134 और अनिल कुंबले 132 टेस्ट मैच खेले हैं इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर कपिल देव का नाम है, जिन्होंने टीम के लिए कुल 131 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस लिस्ट में 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा 13वें नंबर पर आ गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें