Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Chess World Cup Final 2023: इतिहास रचने से चूक गए 18 साल के Praggnanandhaa, दुनिया के नंबर खिलाड़ी Carlsen ने जीता खिताब

Chess World Cup 2023: शतरंज विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा ने इतिहास रचने से चूक गए। फाइनल मुकाबले के टाई ब्रेकर में 5 बार के चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम कर लिया है। अजरबैजान के बाकू शहर में खेले गए शतरंज विश्व कप […]

Chess World Cup Final 2023
Chess World Cup 2023: शतरंज विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा ने इतिहास रचने से चूक गए। फाइनल मुकाबले के टाई ब्रेकर में 5 बार के चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम कर लिया है। अजरबैजान के बाकू शहर में खेले गए शतरंज विश्व कप 2023 के फाइनल मकाबले की पहली दोनों बाजी ड्रॉ रही थीं। जिसके बाद टाईब्रेकर खेला गया। जिसमें नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने जीत दर्ज की। दरअसल, खिताबी मुकाबले के तीसरे दिन प्रज्ञानंदा पहला गेम सफेद मोहरों के साथ हार गए थे। इसके बाद उन्हें वापसी करना मुश्किल हो गया था। दूसरे गेम में कार्लसन ने सफेद मोहरों के साथ बढ़िया खेल दिखाया और ड्रॉ पर बाजी खत्म कराई। पहला गेम जीतने के साथ ही उन्होंने ट्रॉफी पर कब्जा किया। दोनों के बीच अंतिम स्कोर कार्लसन-1.5, प्रग्गनानंद- 0.5 रहा।

फाबियानो करूआना को हराकर फाइनल में पहुंचे थे प्रज्ञानंद 

चेस विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में मैग्नस कार्लसन ने अजरबेजान के निजात अबासोव को 1.5-0.5 से शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री की थी, जबकि भारत के आर प्रज्ञानंद ने अमेरिका के दिग्गज ग्रैंडमास्टर फाबियानो करूआना को 3.5-2.5 से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया था। 2002 के बाद कोई भारतीय पहली बार चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था, हालांकि खिताब जीतने से चूक गया।

ये भी पढ़ें: कौन हैं Rameshbabu Praggnanandhaa, जो 12 साल में बने ग्रेंडमास्टर, किससे सीखा शतरंज, जो विश्व चैंपियन को देंगे टक्कर


Topics:

---विज्ञापन---