---विज्ञापन---

BCCI Selection Committee: 17 साल में डेब्यू, पहली बॉल पर विकेट, जानें कौन हैं दोबारा मुख्य चयनकर्ता बने Chetan Sharma

BCCI Selection Comittee: बोर्ड ऑफ क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया ने शनिवार को अपनी सलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया। इस कमेटी में जहां एक तरफ कई नए लोगों का चयन किया गया वहीं अध्यक्ष एक बार फिर से चेतन शर्मा को ही बनाया गया। बीसीसीआई ने इससे पहले नवंबर 2022 में कमेटी को बर्खास्त कर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 7, 2023 21:01
Share :
Chetan Sharma Resignation
Chetan Sharma Resignation

BCCI Selection Comittee: बोर्ड ऑफ क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया ने शनिवार को अपनी सलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया। इस कमेटी में जहां एक तरफ कई नए लोगों का चयन किया गया वहीं अध्यक्ष एक बार फिर से चेतन शर्मा को ही बनाया गया। बीसीसीआई ने इससे पहले नवंबर 2022 में कमेटी को बर्खास्त कर दिया था उसके भी अध्यक्ष चेतन ही थे। चेतन शर्मा 1983 वर्ल्ड कप की विश्व विजेता टीम के हिस्सा रहे यशपाल शर्मा के भतीजे थे और उन्होंने इससे पहले कमेंट्री में भी अपना हाथ आजमाया था।

और पढ़िए –IND vs SL: शुभमन गिल के स्ट्रेट ड्राइव पर झूम उठी लड़कियां, दर्शकों में भर गया उत्साह, देखें Video

17 साल की उम्र में किया डेब्यू, पहली ही गेंद पर लिया विकेट

बीसीसीआई सिलेक्शन कमेटी के फिर से अध्यक्ष बने चेतन शर्मा भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हैं। उनका जन्म अमृतसर में हुआ था। 56 साल के इस दिग्गज ने कई अहम मैचों में गेंदबाजी की बदौलत भारत को जीत दिलाई। उन्होंने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू महज 17 साल की उम्र में ही कर लिया था। फिर करीब एक साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में अपना पहला मैच खेला। तब चेतन की उम्र 18 साल और 288 दिन थी। चेतन शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था जो कि भारत का कट्टर प्रतिद्वंदी माना जाता था। इस प्रेशर वाले मैच में भी चेतन ने आते ही गदर मचा दिया और पहली ही बॉल पर विकेट झटक कर सभी को हैरान कर दिया।

और पढ़िए –IND vs SL: Rahul Tripathi ने ठोका खतरनाक छक्का, 2 कदम निकाले और उड़ा डाले गेंदबाज के होश, देखें

Chetan Sharma Career stars: ऐसा रहा चेतन शर्मा का करियर

चेतन ने अपने करियर में 23 टेस्ट और 65 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 61 और वनडे में कुल 67 विकेट झटके। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 433 विकेट हैं। बाद में उन्होंने टीवी कमेंटेटर के तौर पर सफलता पाई। कंमेट्रेटर बनने के बाद उन्हें बीसीसीआई की चयन समिति में लगातार मौका मिला और वे अब इस समिति के दोबारा अध्यक्ष बन गए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jan 07, 2023 05:29 PM
संबंधित खबरें