---विज्ञापन---

BBL 2022: खतरनाक गेंद पर चारों खाने चित हुए Faf du Plessis, उड़ गईं गिल्लियां, देखें VIDEO

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टी20 लीग बिग बैश का शुभारंभ हो गया है। आज Perth Scorchers vs Sydney Sixers के बीच छठवां मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में चल रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी Faf du Plessis बोल्ड होने के बाद बेहद निराश दिखे। Perth […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 17, 2022 17:32
Share :
BBL 2022 Faf du Plessis boweld Naveen ul Haq
BBL 2022 Faf du Plessis boweld Naveen ul Haq

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टी20 लीग बिग बैश का शुभारंभ हो गया है। आज Perth Scorchers vs Sydney Sixers के बीच छठवां मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में चल रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी Faf du Plessis बोल्ड होने के बाद बेहद निराश दिखे।

Perth Scorchers vs Sydney Sixers के बीच चल रहा मैच

इस मैच में Perth Scorchers ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। पारी की शुरुआत करने Faf du Plessis और Adam Lyth आए थे, यह दोनों बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए हैं। एडम लेथ ने 4, जबकि फॉफ डु प्लेसिस ने 14 रनों का योगदान दिया। फॉफ को तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने बोल्ड किया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs BAN: अश्विन की गेंद पर चकमा खा गए जाकिर हसन, Virat Kohli ने शानदार कैच पकड़कर किया आउट, देखें वीडियो

इस तरह आउट हुए फॉफ डुप्लेसिस

नवीन उल हक Sydney Sixers की तरफ से चौथा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप पर थी, जिसे बैटर चौका मारने के लिए जा रहा था, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर सीधा स्टंप में घुस गई और गिल्लियां उड़ा दीं। इस तरह आउट होने के बाद फॉफ डुप्लेसिस बेहद निराश नजर आए।

और पढ़िए – AUS vs SA: Nortje ने रफ्तार से दिया चकमा… खड़े रह गए Steven Smith, गेंद उड़ा ले गई गिल्लियां

Perth Scorchers Squad– फाफ डू प्लेसिस, एडम लिथ, निक हॉब्सन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर (कप्तान), आरोन हार्डी, एश्टन एगर, झे रिचर्डसन, मैथ्यू केली, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनडॉर्फ

Sydney Sixers Squad- जोश फिलिप (wk), कर्टिस पैटरसन, जेम्स विंस, मोइसेस हेनरिक्स (c), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, हेडन केर, सीन एबॉट, जैक्सन बर्ड, नवीन-उल-हक, इजहारुलहक नवीद

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Dec 17, 2022 02:06 PM
संबंधित खबरें