BAN W vs IND W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया है। जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 8 रनों से मात दी है। 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इस टीम ने पहले टी20 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बोर्ड पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 95 रन लगाए। 96 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 1 गेंद शेष रहते आलराउट हो गई। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी, लेकिन शेफाली वर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 1 रन दिया और उस ओवर में 4 विकेट निकाल दिए।
मैच का हाल
टीम इंडिया के लिए शेफाली वर्मा ने19 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उनके अलावा अमनजोत कौर ने अंत में 14 रनों का योगदान दिया था। बांग्लादेश के लिए कप्तान निगर सुल्ताना ने 38 रन बनाए, लेकिन वह एन वक्त पर आकर आउट हो गईं। टीम इंडिया के लिए मिन्नू मणी ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
– 10 needed off the final over
– Shafali Verma gives away one, picking up three wickets---विज्ञापन---Bonafide star 🙌#BANvIND pic.twitter.com/q1dEHz2Fhs
— mukul bhasin (@mukulbhasin8) July 11, 2023
आखिर ओवर में 11 रन चाहिए थे, बने सिर्फ 1
बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शेफाली वर्मा को गेंद थमा दी। उन्होंने कप्तानी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एक ओवर में 4 विकेट चटका डाले और मैच का रुख पलट दिया। 20वें ओवर में शेफाली की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 8 रन से मुकाबला अपने नाम किया। शेफाली ने बल्ले से 14 गेंद पर 19 रनों का योगदान दिया फिर गेंद से कमाल करते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट निकाले।