---विज्ञापन---

BAN vs IRE: शाकिब अल हसन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम

BAN vs IRE: आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चट्टोगाम में किया जाना है। इस मैच में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। वहीं उनकी टीम के पास सीरीज […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 29, 2023 11:38
Share :
BAN vs IRE Shakib Al Hasan

BAN vs IRE: आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चट्टोगाम में किया जाना है। इस मैच में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। वहीं उनकी टीम के पास सीरीज में जीत दर्ज करने का अवसर मौजूद है।

शाकिब अल हसन ऐसे रच देंगे इतिहास

दरअसल बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन इन दिनों खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। टी20 उनका पसंदीदा फॉर्मेंट है ऐसे में जब वे इस मैच में उतरेंगे तो उनके पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। दरअसल वे टी20 में अपने 450 विकेट पूरे कर सकते हैं। इससे वे सिर्फ 4 विकेट दूर हैं जो कि इस मैच में हासिल किए जा सकते हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – ’30 साल की तरह महसूस हुए 3 दिन…’, पूर्व क्रिकेटर इमरान नजीर ने किया ‘जेल की हवा’ का खुलासा

बिग बैश लीग (BBL) से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) तक शाकिब दुनिया भर की तमाम टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं।वह टी-20 क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन सकते हैं।इसके साथ-साथ वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के पांचवे गेंदबाज बन सकते हैं।

शाकिब अल हसन का करियर

शाकिब ने अब तक कुल 401 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 21.57 के अविश्वसनीय औसत से 446 विकेट लिए हैं।शाकिब उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने प्रारूप में 4 विकेट लेने का कारनामा, 10 या उससे अधिक बार किया है। वे इस फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज भी हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: CSK और RCB को मिली खुशखबरी, श्रीलंका के इन खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए मिली राहत

Most Wickets in T20: टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

1. ड्वेन ब्रॉवो – 615 विकेट

2. राशिद खान – 528 विकेट

3. सुनील नरेन – 478 विकेट

4. इमरान ताहिर – 469 विकेट

5. शाकिब अल हसन – 446 विकेट

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Mar 29, 2023 07:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें