BAN vs AFG: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चटगांव में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 331 रनों का विशाल लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा है। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन दोनों ने शतकीय पारी खेली और 256 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी भी की।
अफगानिस्तान ने बनाया अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
अफगानिस्तान ने रन बनाते ही बांग्लादेश के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। ये छठी बार है जब राशिद खान की टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया हो। अफगान टीम का सबसे बड़ा स्कोर 338 है जो कि उसने आयरलैंड के खिलाफ 2017 में बनाया था। सबसे बड़े स्कोर की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ये मैच जुड़ गया है।
Highest innings total for afghanistan: अफगानिस्तान के सबसे बड़े स्कोर
1. अफगानिस्तान vs आयरलैंड – 338 रन
2. अफगानिस्तान vs जिम्बाब्वे – 333 रन
3. अफगानिस्तान vs बांग्लादेश – 331 रन
4. अफगानिस्तान vs श्रीलंका – 313 रन
5. अफगानिस्तान vs आयरलैंड – 305 रन
Twin centuries help Afghanistan post a formidable total 💪#BANvAFG | https://t.co/mvFeGdwCsz pic.twitter.com/o05fD9qeTF
— ICC (@ICC) July 8, 2023
रहमतुल्लाह गुरबाज ने जड़ा चौथा शतक
केकेआर के लिए ओपनिंग करने वाले युवा बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज ने मैच में आते ही अटैक करना शुरू कर दिया और 145 रनों की पारी खेली। ये उनके करियर का चौथा शतक था। युवा खिलाड़ी ने अपनी इनिंग में 13 चौके और 8 छक्के जड़े।
ऐसी रही इब्राहिम जादरान की पारी
अफगानिस्तान के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक जादरान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने पारी में 80 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 1 छक्का जड़ा। उन्होंने गुरबाज के साथ मिलकर अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की।