AUS vs ENG: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें जब भी कोई गेंदबाज अपनी लय में होता है तो वह किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकता है। शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। जब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कंगारू टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पूरे फॉर्म में दिखे। उन्हें अपनी खतरनाक गेंदों से इंग्लैंड की कमर तोड़कर रख दी। स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की
दरअसल, तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आमने सामने थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को रौंद डाला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड की टीम 38.5 ओवर में 208 रन बनाकर ढेर हो गई।
Mitchell Starc's match winning spell of 4/47. He's back with the wickets! https://t.co/eQyRWXvP18
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2022
---विज्ञापन---
मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा का शानदार रहा। स्टार्क ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए डाले तो वहीं एडम जम्पा ने 9.5 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदों का अंग्रेजी बल्लेबाजों के के पास कोई जवाब नहीं था। जेसन रॉय, डाविड मलान, क्रिस बोक्स और डेविड विली को स्टार्क ने चारों खाने चित कर दिया।
स्टार्क ने क्रिस बोक्स को मारा बोल्ड
स्टार्क ने क्रिस बोक्स को एक खतरनाक इनस्विंग गेंद डाली, जिस वह पूरी तरह मिस कर गए और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं। यह देख बल्लेबाज बोक्स हैरान-परेशान रह गए। बोक्स ने गेंद को सीधे बल्ले से ड्राइव कराने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद इतनी तेज थी कि बल्लेबाज पूरी तरह चूक गया और बोल्ड हो गया।