नई दिल्ली: एशिया कप के 5वें मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया। जीत के साथ श्रीलंका की टीम सुपर-4 में पहुंच गई है। इस में लंका के कोच चर्चा में रहे। कोच सिल्वर वुड का ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों को कुछ सिग्नल दे रहे थे। लग रहा था मैच मैदान से नहीं ड्रेसिंग रूम में खेला जा रहा है। इस रणनीति का इस्तेमाल सबसे पहले सिल्वरवुड ने 2020 में इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान किया था।
मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम से कार्ड के जरिए वह कप्तान को सिग्नल भेजते हुए पाए गए। गुरुवार को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस घटना की कुछ तस्वीरें कैमरे में भी कैद हुई। तस्वीरों में 2D और D5 लिखा हुआ था, हालांकि इनका मतलब अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
If signals are sent from the dressing room, then what is the role of a captain in the field ? Cricket is not football. @OfficialSLC https://t.co/HOC7PgleBq
---विज्ञापन---— Md Sahid Mondal (@imdsahidmondal) September 1, 2022
कल खेले गए रोमंचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 183 रन बनाए। श्रीलंका ने 19.2 ओवर में आठ विकेट पर हासिल कर बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर रास्ता दिखा दिया। श्रीलंका की जीत के हीरो कुसल मेंडिस रहे जिन्होंने 60 रनों की शानदार पारी खेली। सुपर 4 में भारत और अफगानिस्तान के बाद श्रीलंका ने भी जगह बना लिया है। इस जीत के साथ श्रीलंका ने बांग्लादेश से निदहास ट्रॉफी 2018 का भी बदला लिया। 4 साल पहले शाकिब अल हसन की टीम ने श्रीलंका को मात देकर उस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।
बांग्लादेश ने खराब फिल्डिंग की। कुसल मेंडिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 37 बॉल पर 60 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। मेंडिस को कई जिवनदान मिले। कप्तान दासुन सनाका ने 33 बॉल पर 45 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें