Ashes series 2023: ऑस्ट्रेलिया टीम ने एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 43 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भले ही इंग्लैंड यह मुकाबला हार गई हो, लेकिन बेन स्टोक्स ने 155 रनों की कप्तानी पारी खेलकर सभी को दिल जीत लिया। स्टोक्स की इस पारी के चर्चे चारों तरफ हैं और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने बेन स्टोक्स को लेकर बड़ी बात कही है।
इयोन मोर्गन ने की बेन स्टोक्स की तारीफ
लॉर्ड्स में मुकाबला खत्म होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए इयोन मोर्गन ने कहा कि ‘बड़े मुकाबलों में बेन स्टोक्स और भी बेहतर होते जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वो खुद को और अच्छा करने को देख रहे हैं। बड़े खिलाड़ियों की यही बात होती है कि उन्हें परिस्थितियों के बारे में अच्छी तरह से पता होता है और उसी तरीके से वो प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही किया और हम सब उनके खेल से काफी खुश हैं।’
बेन स्टोक्स ने अकेले लड़ाई लड़ी, लेकिन जीत नहीं दिला पाए
बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवे दिन 371 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अकेले लड़ाई। 6 विकेट गिरने के बाद उन्होंने मोर्चा संभाला और गियर बदलकर 155 रनों की पारी खेल दी। उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के लगाए, हालांकि वह टीम को मैच नहीं जिता पाए। जोश हेजलवुड ने उन्हें आउट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला 43 रनों से जीत गई।
एशेज सीरीज का लेखा जोखा
एशेज सीरीज में अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा किया है। लॉर्ड्स टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में 43 रनों से अपने नाम किया। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन बनाकर अकेले लड़ाई लड़ी, लेकिन वह एन वक्त पर आउट हो गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।