---विज्ञापन---

Ashes 2023: हेडिंग्ले के ऊपर प्लेन के साथ अचानक उड़ा ये बैनर, ऑस्ट्रेलियाई टीम को लग जाएगी मिर्ची, देखें वीडियो

नई दिल्ली: एशेज सीरीज के तहत हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का रोमांच बढ़ गया है। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दूसरी ओर फैंस भी इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं। हेडिंग्ले में बढ़ते रोमांच का तड़का एक उड़ती हुई चीज ने लगाया। यहां स्टेडियम के ऊपर से […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 5, 2023 13:27
Share :
Headingley

नई दिल्ली: एशेज सीरीज के तहत हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का रोमांच बढ़ गया है। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दूसरी ओर फैंस भी इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं। हेडिंग्ले में बढ़ते रोमांच का तड़का एक उड़ती हुई चीज ने लगाया। यहां स्टेडियम के ऊपर से अचानक प्लेन के साथ गुजरते एक बैनर को देख लोग चौंक गए।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक प्लेन और उसके नीचे एक बैनर उड़ता हुआ जा रहा है। इस वीडियो को हेडिंग्ले में बैठे किसी फैन ने मोबाइल से शूट किया है। जैसे ही फैन ने इस बैनर को जूम कर पढ़ने की कोशिश की, तो इसमें ‘सेम ओल्ड ऑसी, टेलर स्पोर्ट्स बार’ लिखा नजर आया।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलियाई टीम पर किया कटाक्ष

टेलर स्पोर्ट्स बार हेडिंग्ले में स्थित रेस्टोरेंट और बार है। इस रेस्टोरेंट और बार के मालिक एंडी टेलर ने फैसला किया है कि वह इंग्लिश मैदानों के आसपास सुनाई देने वाले नारों में शामिल होकर इंग्लैंड को सपोर्ट करेंगे। इसके लिए उन्होंने विशेष बैनर बनवाया है।

उन्होंने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन हेडिंग्ले के ऊपर ये बैनर लहराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कटाक्ष किया है। दरअसल, घरेलू दर्शकों से भरे शुरुआती तीन टेस्ट मैचों के दौरान “वही पुराने ऑस्ट्रेलियाई, हमेशा धोखा दे रहे हैं” जैसे नारे सुनाई दे रहे हैं। लॉर्ड्स में जॉनी बेयरस्टो के विकेट के बाद इन नारों की गूंज अचानक बढ़ गई थी। इस घटना के बाद लॉर्ड्स के प्रसिद्ध लॉन्ग रूम तक झगड़ा पहुंच गया था। इसके बाद तीन एमसीसी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था।

क्या है टेलर स्पोर्ट्स बार?  

बॉक्सिंग चैंपियन जोश वारिंगटन से लेकर लीड्स राइनोस के दिग्गज रॉब बुरो और केविन सिनफील्ड तक टेलर का स्पोर्ट्स बार और ग्रिल शहर के सबसे बड़े खेल सितारों के एक्शन से सजा हुआ है। मालिक एंडी टेलर ने लोकल हीरोज हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए 10 महान लोगों को चुना है, बार में एक ऊपरी मंजिल पर पांच बड़े टीवी के साथ एक लाउंज है। एंडी टेलर ग्रुप के तहत कई बिजनेस चल रहे हैं। जिसमें कंस्ट्रक्शन कंपनियां, स्कारबोरो में बार और ग्रिल और टेलर ब्लडस्टॉक शामिल है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 09, 2023 06:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें