नई दिल्ली: एशेज सीरीज के तहत हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का रोमांच बढ़ गया है। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दूसरी ओर फैंस भी इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं। हेडिंग्ले में बढ़ते रोमांच का तड़का एक उड़ती हुई चीज ने लगाया। यहां स्टेडियम के ऊपर से अचानक प्लेन के साथ गुजरते एक बैनर को देख लोग चौंक गए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक प्लेन और उसके नीचे एक बैनर उड़ता हुआ जा रहा है। इस वीडियो को हेडिंग्ले में बैठे किसी फैन ने मोबाइल से शूट किया है। जैसे ही फैन ने इस बैनर को जूम कर पढ़ने की कोशिश की, तो इसमें ‘सेम ओल्ड ऑसी, टेलर स्पोर्ट्स बार’ लिखा नजर आया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पर किया कटाक्ष
टेलर स्पोर्ट्स बार हेडिंग्ले में स्थित रेस्टोरेंट और बार है। इस रेस्टोरेंट और बार के मालिक एंडी टेलर ने फैसला किया है कि वह इंग्लिश मैदानों के आसपास सुनाई देने वाले नारों में शामिल होकर इंग्लैंड को सपोर्ट करेंगे। इसके लिए उन्होंने विशेष बैनर बनवाया है।
“Same old Aussies! Taylor Sports Bar!”
---विज्ञापन---😂#Ashes2023 pic.twitter.com/Vq7S7RzOWg
— James Allcott (@jamesallcott) July 9, 2023
उन्होंने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन हेडिंग्ले के ऊपर ये बैनर लहराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कटाक्ष किया है। दरअसल, घरेलू दर्शकों से भरे शुरुआती तीन टेस्ट मैचों के दौरान “वही पुराने ऑस्ट्रेलियाई, हमेशा धोखा दे रहे हैं” जैसे नारे सुनाई दे रहे हैं। लॉर्ड्स में जॉनी बेयरस्टो के विकेट के बाद इन नारों की गूंज अचानक बढ़ गई थी। इस घटना के बाद लॉर्ड्स के प्रसिद्ध लॉन्ग रूम तक झगड़ा पहुंच गया था। इसके बाद तीन एमसीसी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था।
क्या है टेलर स्पोर्ट्स बार?
बॉक्सिंग चैंपियन जोश वारिंगटन से लेकर लीड्स राइनोस के दिग्गज रॉब बुरो और केविन सिनफील्ड तक टेलर का स्पोर्ट्स बार और ग्रिल शहर के सबसे बड़े खेल सितारों के एक्शन से सजा हुआ है। मालिक एंडी टेलर ने लोकल हीरोज हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए 10 महान लोगों को चुना है, बार में एक ऊपरी मंजिल पर पांच बड़े टीवी के साथ एक लाउंज है। एंडी टेलर ग्रुप के तहत कई बिजनेस चल रहे हैं। जिसमें कंस्ट्रक्शन कंपनियां, स्कारबोरो में बार और ग्रिल और टेलर ब्लडस्टॉक शामिल है।