Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से हेंडिग्ले में खेला जाने वाला है। सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही मेजबान टीम के लिए इसे जीतना बेहद ही जरूरी है। इसके लिए टीम अपनी प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करने का प्लान बना रही है। जिसमें से एक तो मजबूरी है वहीं बाकि चेंज खिलाड़ियों के प्रदर्शन से जुड़े हैं।
और पढ़िए – ‘हमें विश्वकप जीतना है, भारत पर फोकस करना बंद कीजिए’, पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान
ये खिलाड़ी हो सकते हैं ड्रॉप
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में एक या दो नहीं, बल्कि तीन बदलाव देखे जाएंगे। इसमें एक खिलाड़ी चोटिल है, जो उपकप्तान ओली पोप थे, जबकि बाकी दो खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जाएगा। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और युवा पेसर जोस टंग हैं। एंडरसन के लिए ये सीरीज उनके करियर की अब तक की सबसे खराब एशेज रही है। वहीं इन दोनों की जगह मार्क वुड और क्रिस वोक्स को शामिल किया जा सकता है।
मोईन अली की हो सकती है वापसी
रिपोर्ट्स की माने तो युवा बल्लेबाज ओली पॉप के बाहर होने के बाद टीम की बल्लेबाजी कमजोर होगी ऐसे में टीम में ऑलराउंडर मोईन अली की वापसी हो सकती है। वे पिछले मैच में चोट के चलते भाग नहीं ले पाए थए हालांकि वे अब पूरी तरह से फिट हैं। वहीं ओली पॉप की जगह हैरी ब्रूक तीसरे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं। ब्रूक का टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार है और वे किसी भी पोजीशन पर रन बनाने के लिए तैयार हैं।
और पढ़िए – भारतीय खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे सर गैरी सोबर्स, कोहली और रोहित ने किया अभिवादन, देखें वीडियो
ENG Predicted playing 11: ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉउली, बेन डकेट, हैरी ब्रुक, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें