---विज्ञापन---

Archery World Cup: प्रथमेश समाधान ने जीता गोल्ड, दुनिया के नंबर एक तीरंदाज को कड़े मुकाबले में हराया

नई दिल्ली: भारत के 19 साल के प्रथमेश समाधान जावकर ने देश का नाम रौशन किया है। प्रथमेश समाधान जावकर ने शंघाई में तीरंदाजी विश्व कप स्टेज 2 में विश्व नंबर 1 माइक श्लोसेर (149-148) को हराकर पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में श्लोसेर को हराया विश्व में 54वें स्थान पर […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 22, 2023 13:05
Share :
Prathamesh Jawkar wins gold

नई दिल्ली: भारत के 19 साल के प्रथमेश समाधान जावकर ने देश का नाम रौशन किया है। प्रथमेश समाधान जावकर ने शंघाई में तीरंदाजी विश्व कप स्टेज 2 में विश्व नंबर 1 माइक श्लोसेर (149-148) को हराकर पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड में स्वर्ण पदक जीता।

फाइनल में श्लोसेर को हराया

विश्व में 54वें स्थान पर काबिज प्रथमेश जावकर ने फाइनल में श्लोसेर के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। युवा खिलाड़ी ने फाइनल में 9 के साथ शुरुआत की, लेकिन खिताबी मुकाबले में केंद्र से बाहर उसका एकमात्र शॉट रहा। पिछले महीने वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचे और तीरंदाजी विश्व कप एंटाल्या स्टेज I में सातवें स्थान पर रहे थे।

---विज्ञापन---

और पढ़िएIPL 2023: ‘पिछले साल हमने RCB पर बड़ा एहसान किया था’, जीत के बाद रोहित शर्मा को याद आई पुरानी बात

लगाया कमाल का निशाना

जवकर ने 11 लगातार 10 शॉट लगाए, जिसमें छह लगातार Xs या इनर 10s शॉट शामिल थे। अंतिम सेट तक स्कोर 119-119 था। फाइनल के दौरान जबर्दस्त दबाव था। माइक श्लोसेर मैच के अपने अंतिम तीर के साथ 9 के साथ लड़खड़ा गए। जावकर ने इसे दोनों हाथों से स्वीकार किया और अपना पहला विश्व कप व्यक्तिगत स्वर्ण जीता।

इससे पहले ओजस और ज्योति की भारतीय जोड़ी तथा किम जोंघो और ओह योह्युन की अनुभवी कोरियाई जोड़ी ने पहले तीन चरण में समान 39 अंक बनाए. चौथे और अंतिम चरण में हालांकि कोरियाई टीम दबाव में आ गई और वह 38 अंक ही बना पाई जबकि भारतीय जोड़ी ने फिर से 39 अंक बनाकर लगातार दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

और पढ़िएIPL 2023: टीम इंडिया में जगह पक्की? रिंकू सिंह के जवाब ने जीत लिया सभी का दिल

अवनीत ने जीता कांस्य

अवनीत कौर ने तुर्की की इपेक तोमरुक पर 147-144 की जीत के साथ महिलाओं के व्यक्तिगत कंपाउंड में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता के तीसरे दौर में शूट-आउट में शीर्ष वरीयता प्राप्त ओह योह्युन को हराने के बाद कौर पहले सेमीफाइनल में अनुभवी एला गिब्सन से हार गई थीं।

और पढ़िएखेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 21, 2023 08:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें