Afghanistan vs Pakistan 1st ODI: पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान जहां एक ओर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं तो वहीं अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी मशहूर हैं। शादाब ने एक शानदार कैच लेकर एक बार फिर इसे साबित किया है। मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में शादाब ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का कैच लेकर दंग कर दिया।
कैच लेने का जुनून
ये नजारा चौथे ओवर में देखने को मिला। नसीम शाह ने इस ओवर की तीसरी गेंद डाली तो ये उछलकर शाहिदी के कंधे तक पहुंच गई। शाहिदी ने इसे पुल कर मिडविकेट के ऊपर से ठोकना चाहा, लेकिन उनकी टाइमिंग ठीक नहीं रही। बॉल उड़ी तो मिडविकेट पर लगे फील्डर शादाब खान ने छलांग लगाई, लेकिन बॉल उनके हाथ से छिटक गई। इसके बावजूद शादाब के सिर इस कैच लेने का जुनून इस कदर हावी था कि वे बॉल के साथ नीचे गिरे और डाइव लगाकर इसे पकड़ लिया। शादाब का ये हैरतअंगेज कैच देख गेंदबाज नसीम शाह खुशी से झूम उठे।
Also Pakistan? 😯 #AFGvPAK pic.twitter.com/EsOXqFtMxJ
— FanCode (@FanCode) August 22, 2023
---विज्ञापन---
https://twitter.com/kingbabararmy/status/1693986891773935945
मुश्किल परिस्थितियों में खेली 39 रन की पारी
शादाब ने इससे पहले बल्लेबाजी में अच्छी पारी खेली। उन्होंने टीम के लिए मुश्किल परिस्थितियों में 50 गेंदों में 3 चौके जड़कर 39 रन बनाए। उन्हें मुजीबुर रहमान ने रनआउट किया। पाकिस्तान की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में महज 201 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के लिए इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। वहीं अफगानिस्तान की ओर से मुजीबुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि राशिद खान ने 10 ओवर में 42 रन देकर 2 और मोहम्मद नबी ने 10 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट निकाले। फजलहक फारूकी और रहमत शाह को एक-एक विकेट मिला।