नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर आमिर सोहेल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की प्रबंधन समिति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। समिति की अध्यक्षता वर्तमान में नजम सेठी कर रहे हैं। सोहेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्रालय (आईपीसी) को एक औपचारिक नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने पीसीबी में हस्तक्षेप कर सेठी की बैठकों और पीसीबी के भीतर अन्य शक्तियों का प्रयोग करने से रोकने का आग्रह किया है।
और पढ़िए – सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, दो दिनों के अंदर तोड़ डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
तत्काल बैठक बुलाने के बाद भेजा गया नोटिस
कानूनी नोटिस में कहा गया है कि प्रबंधन समिति के प्रमुख के रूप में सेठी का कार्यकाल आधिकारिक रूप से 19 जून को समाप्त हो गया, जिससे वे पीसीबी के भीतर किसी भी तरह का कार्य नहीं कर सकते। दरअसल, सेठी के नेतृत्व वाली प्रबंधन समिति ने मंगलवार को तत्काल बैठक बुलाई थी। इसके बाद ये कानूनी नोटिस भेजा गया। इससे पहले मंगलवार सुबह सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष बनने की दौड़ से हटने की घोषणा की थी। वहीं सोहेल इससे पहले 2017 में पाकिस्तान टीम पर फिक्सिंग का आरोप लगा चुके हैं।
और पढ़िए – पांच दिनों तक खेले ख्वाजा, अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड
जरदारी और शरीफ के बीच विवाद का कारण नहीं बनना चाहता
सेठी ने ट्वीट में कहा- सभी को सलाम! मैं आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद का कारण नहीं बनना चाहता। इस तरह की अस्थिरता और अनिश्चितता पीसीबी के लिए अच्छी नहीं है। इन परिस्थितियों में मैं पीसीबी अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नहीं हूं। सभी हितधारकों को शुभकामनाएं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By