---विज्ञापन---

खेल

बेइज्जत होने से बाल-बाल बचा पाकिस्तान, ट्राई सीरीज के लिए इस्लामाबाद पहुंची जिम्बाब्वे की टीम

Zimbabwe Cricket Team: इस्लामाबाद में हुए बम धमाके के बाद एक तरफ श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी सहमे हुए हैं और घर लौटना चाहते हैं, तो वहीं जिम्बाब्वे की टीम ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है. सिकंदर रजा की अगुवाई में जिम्बाब्वे की टीम ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और श्रीलंका से भिड़ेगी. वहीं, इस ट्राई सीरीज के शेड्यूल में बदलाव भी किया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 13, 2025 14:25
Zimbabwe team arrives Pakistan for Tri-series
Zimbabwe team arrives Pakistan for Tri-series

Zimbabwe team arrives Pakistan for Tri-series: इस्लामाबाद में मंगलवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट की हर जगह फजीहत हो रही है. इस बम धमाके में 12 लोगों की जान चल गई और कई घायल हुए हैं. इस घटना के बाद पाकिस्तान में वनडे सीरीज खेल रही श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ियों ने अपनी सुरक्षा की चिंता जताते हुए दौरा रद्द करने की मांग की हैं. वहीं, तमाम सुरक्षा चिंताओं के बावजूद जिम्बाब्वे की टीम ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है.

पाकिस्तान पहुंची जिम्बाब्वे की टीम

सिकंदर रजा की अगुवाई में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ट्राई सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जिम्बाब्वे की टीम के खिलाड़ी बस से उतरते नजर आ रहे हैं. इस टी20 ट्राई सीरीज में पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि, इस्लामाबाद में हुए धमाके बाद इस ट्राई सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है.

---विज्ञापन---

पहले ट्राई सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर को होनी थी, लेकिन अब 18 नवंबर से शुरू होगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अनुसार, ट्राई सीरीज के सभी मैच अब रावलपिंडी में खेले जाएंगे. इससे पहले, दो मैच रावलपिंडी में और बाकी लाहौर में खेले जाने थे. ट्राई सीरीज के लिए पीसीबी ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.

टी20 ट्राई सीरीज का नया शेड्यूल

तारीखमुकाबलास्थान
18 नवंबरपाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वेरावलपिंडी
19 नवंबरश्रीलंका बनाम जिम्बाब्वेरावलपिंडी
22 नवंबरपाकिस्तान बनाम श्रीलंकारावलपिंडी
23 नवंबरजिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तानरावलपिंडी
25 नवंबरश्रीलंका बनाम जिम्बाब्वेरावलपिंडी
27 नवंबरश्रीलंका बनाम पाकिस्तानरावलपिंडी
29 नवंबरफाइनलरावलपिंडी

ट्राई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रीम क्रेमर, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, तादिवानशे मारुमनी, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी, ब्रेंडन टेल.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं? MCA ने दिया बड़ा अपडेट

First published on: Nov 13, 2025 10:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.