---विज्ञापन---

खेल

पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर के घर गूंजी किलकारी, 2011 में टीम को जिताया था वर्ल्ड कप

Zaheer Khan: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के घर किलकारियां गूंजी हैं, जहां उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने एक बेटे को जन्म दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 16, 2025 11:29
Zaheer Khan Sagarika Ghatge Welcomes Baby Boy

Zaheer Khan Sagarika Ghatge: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के घर किलकारियां गूंजी हैं, जहां उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने एक बेटे को जन्म दिया है। यह जानकारी दोनों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी है। इस जोड़ी ने एक प्यारा सा फैमिली फोटो शेयर किया है। इस फ्रेम में जहीर खान अपने बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं, जबकि सागरिका ने जहीर के कंधों पर अपने हाथ रखे हुए हैं।

दोनों ने अपने बच्चे का नाम भी बताया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘प्यार और आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।’

---विज्ञापन---

सागरिका-जहीर ने 2017 में की शादी

सागरिका और जहीर ने 2016 में युवराज सिंह और हेज़ल कीच सिंह की शादी के दौरान अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अप्रैल 2017 में सगाई की और उसी साल नवंबर में शादी कर ली। उनकी शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। जहीर-सागरिका से पहले हाल ही में केएल राहुल और अथिया शेट्टी के घर भी किलकारियां गूंजी हैं।

अपनी लव स्टोरी पर क्या बोलीं सागरिका?  

हाल ही में सागरिका ने जहीर संग अपनी लव स्टोरी पर बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि जहीर शुरुआत में बातचीत करने में भी हिचकिचा रहे थे। लेकिन यहां एक्टर अंगद बेदी ने हस्तक्षेप किया और इसके बाद ही उनकी लव स्टोरी बेहतर ढंग से आगे बढ़ पाई। सागरिका ने बताया कि जहीर खान ने उनके बारे में एक निश्चित धारणा बना ली थी।

उन्होंने बताया, ‘शुरुआत में वो मुझसे बात भी नहीं करता था क्योंकि हर कोई कहता था, ‘तुम्हें पता है, वह उस तरह की लड़की है।’ मुझे नहीं पता कि उनका क्या मतलब था, शायद यह कि आपको उससे तभी बात करनी चाहिए जब आप सच में गंभीर हों। अन्यथा, कोई मतलब नहीं है।’

यह भी पढ़ें: PBKS vs KKR: केकेआर के लिए ‘विलेन’ बना 12 करोड़ का खिलाड़ी, बन गया हार की वजह!

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 16, 2025 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें