Yuvraj Singh: टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह अब नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. विश्व कप 2011 में भारत के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले युवी अब आईपीएल 2026 में हेड कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं. खबर है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स युवराज से बातचीत कर रही है, क्योंकि टीम के मालिक संजीव गोयनका अब किसी भारतीय को हेड कोच बनाना चाहते हैं, ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है.
युवराज सिंह बनने वाले हैं कोच?
साल 2022 में आईपीएल का हिस्सा बनी एलएसजी अपने पहले खिताब की तलाश में है. फिलहाल एलएसजी के हेड कोच की भूमिका जस्टिन लैंगर संभाल रहे हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलएसजी लैंगर की जगह युवराज सिंह को हेड कोच बनाना चाहती है और उन्हें नई जिम्मेदारी देना चाहती है.
युवराज आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. लेकिन अभी तक वह आईपीएल में प्रोफेशनल तौर पर कोचिंग युनिट में नजर नहीं आए हैं. अगर, युवी एलएसजी के कोच बनते हैं तो ये बड़ा कदम होगा.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट को वो ‘खूनी’ हथियार, जिसने ले ली 17 वर्षीय क्रिकेटर की जान, टीम इंडिया भी करती है इस्तेमाल
युवा खिलाड़ियों को कर चुके हैं तैयार
भले ही युवी ने अभी तक किसी टीम के लिए हेड कोच की भूमिका नहीं निभाई हो, लेकिन वह युवा खिलाड़ी जैसे, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को तैयार कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IND-W vs AUS-W: सेमीफाइनल में आज हुई बारिश, तो भी टीम इंडिया के लिए नो टेंशन! जानिए क्या कहते हैं नियम
ये पहला मौका नहीं है, जब युवराज सिंह को लेकर हेड कोच बनने की खबर सामने आई है. इससे पहले खबर आई थी कि युवराज सिंह गुजरात टाइटंस में आशीष नेहरा की जगह ले सकते हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स में भी रिकी पोंटिंग की जगह पर उनका नाम जुड़ा था. हालांकि ये खबरें बिल्कुल गलत निकली थीं.
6 आईपीएल टीमों के लिए सेवाएं
युवराज सिंह आईपीएल की 6 टीमों के लिए खेल चुके हैं. वह पंजाब किंग्स, पुणे वॉरियर्स, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, एसआरएच और मुंबई इंडियंस की ओर से बतौर खिलाड़ी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने आईपीएल के 132 मैचों में 24.77 की औसत के साथ 2750 रन बनाने के अलावा 36 विकेट अपने नाम किए हैं.










