IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस टीम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हेड कोच आशीष नेहरा और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी गुजरात टाइटंस से अलग हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम के अगले हेड कोच युवराज सिंह बन सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। टीम के मेंटर गैरी कर्स्टन पहले ही टीम से अलग हो गए हैं।
गुजरात की टीम हो सकते हैं बड़े बदलाव
स्पोर्ट्स18 ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आने वाले समय में गुजरात टाइटंस में कई बदलाव हो सकते हैं। टीम से आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी अलग हो सकते हैं। इसके अलावा युवराज सिंह टीम के अगले हेड कोच बन सकते हैं। GT के मौजूदा कोचिंग स्टाफ में आशीष कपूर, नईम आमीन, नरेंद्र नेगी और मिथुन मन्हास भी हैं। इन सभी लोगों ने भी अपने लिए नए विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं।
Gujarat Titans are in discussions with Yuvraj Singh to join the GT coaching staff ahead of the IPL 2025. (News 18). pic.twitter.com/KUBRlzy4pj
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket18) July 23, 2024
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में युवराज सिंह को मिली है सफलता
बतौर खिलाड़ी युवराज सिंह का लिमिटेड ओवर में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने भारत को T20 वर्ल्ड कप 2007 और 2011 वर्ल्ड कप को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आईपीएल में भी वो कई बड़ी टीमों के हिस्सा रहे हैं। वो आईपीएल में मुंबई, हैदराबाद, RCB, हैदराबाद, दिल्ली और पुणे के लिए खेल चुके हैं। उनके पास आईपीएल का बहुत ज्यादा अनुभव हैं। ऐसे वो आशीष नेहरा की कमी को पूरा कर सकते हैं।
View this post on Instagram
कप्तान गिल के साथ मचा सकते हैं धमाल
शुबमन गिल इस समय गुजरात टाइटंस के कप्तान के कप्तान हैं। युवराज सिंह की देखरेख में ही उन्होंने अपने गेम पर काफी ज्यादा वर्क किया है। इसके अलावा खुद गिल भी कई बार युवराज सिंह को अपनी सफलता का श्रेय दे चुके हैं। ऐसे में ये दोनों आईपीएल में धमाल मचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका के इन 3 धुरंधरों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, आंकड़े दे रहे गवाही
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका की टीम में 2 साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, भारत को दे सकता है चुनौती