---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 में रहा अनसोल्ड, अब DPL में 22 साल के बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक, 15 बाउंड्री जड़कर मचाया तहलका

Yash Dhull: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे सीजन की शुरुआत में ही यश धुल का बल्ला गरजा है। उन्होंने धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Aug 3, 2025 21:35

दिल्ली प्रीमीयर लीग 2025 सीजन-2 की शुरुआत हो चुकी है। 3 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स बनाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। सेंट्रल दिल्ली की ओर से हिस्सा लेते हुए 22 साल के बल्लेबाज यश धुल ने तूफानी शतक ठोककर तबाही मचा दी और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। यश आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे थे। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर तहलका मचा दिया है।

यश धुल का बड़ा कारनामा

सेंट्रल दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे यश ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने विरोधी टीम के किसी भी गेंदबाज को सेट नहीं होने दिया। उन्होंने 56 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के अपने नाम किए। इस तरह युवा बल्लेबाज ने 15 बाउंड्री अपने नाम कर ली। उन्होंने 180.36 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की।

---विज्ञापन---

धुल आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे थे। हालांकि आईपीएल 2023 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भाग लिया था और 4 मैचों में 5.33 की खराब औसत के साथ 16 रन बनाए थे। इसके बाद वह आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आए। धुल भारतीय अंडर-19 टीम को अपनी कप्तानी में विश्व कप भी जीता चुके हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल

नॉर्थ दिल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। टीम की ओर से सार्थक रंजन ने 60 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली, जबकि अर्नव बुग्गा ने 43 गेंदों में 67 रन बनाए।

---विज्ञापन---

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 17.3 ओवर में ही मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। धुल के अलावा सिद्धार्थ जून ने 14 और युगल सैनी ने 24 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली।

First published on: Aug 03, 2025 09:35 PM

संबंधित खबरें