---विज्ञापन---

WWE

WWE Year Ender: 8 सुपरस्टार्स जिन्होंने 2025 में डबल चैंपियन बनकर रचा इतिहास

2025 में कुछ स्टार्स को WWE में डबल चैंपियन बनने का मौका मिला. ट्रिपल एच ने इनके ऊपर भरोसा जताकर तगड़ा पुश दिया. आइए जानते हैं कि किन स्टार्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल की.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 23, 2025 15:56
ये WWE स्टार्स बने डबल चैंपियन
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

WWE Stars Double Champions: WWE के लिए 2025 काफी रोमांचक रहा है. थोड़ी बहुत बुकिंग विवादों में रही, लेकिन बिजनेस के मामले में फायदा हुआ. कुछ नए स्टार्स को चैंपियन भी बनाया गया. लगभग सभी प्रीमियम लाइव इवेंट में नए चैंपियन मिले. कुछ ऐसे रेसलर्स भी हैं जिन्हें एक ही टाइम में दो चैंपियनशिप अपने पास रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. ट्रिपल एच ने इन्हें बड़ा पुश दिया. यहां हम उन आठ स्टार्स की बात करेंगे जो 2025 में डबल चैंपियन बने.

सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस के लिए 2025 बढ़िया रहा है. समस्लैम में उन्होंने सीएम पंक के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया और नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने. इसके बाद Crown Jewel में रॉलिंस ने कोडी रोड्स को हराकर क्राउन ज्वैल चैंपियनशिप भी अपने नाम की. इसी के साथ वो डबल चैंपियन बने.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Triple H सावधान! 2026 में Brock Lesnar के साथ हुई ये 3 गलतियां तो WWE फैंस का जमकर फूटेगा गुस्सा

डॉमिनिक मिस्टीरियो

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बतौर हील जबरदस्त काम किया. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने फैटल 4वे मैच जीतकर अपने करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. उनका टाइटल रन बढ़िया रहा. कुछ महीने पहले वो AAA मेगा चैंपियन भी बने. इस तरह उन्हें कंपनी में डबल चैंपियन बनने का सौभाग्य मिला. अभी भी ये दोनों चैंपियनशिप मिस्टीरियो के पास ही हैं.

---विज्ञापन---

जेसी जेन

जेसी जेन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जेन ने मई में NXT विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके बाद जेन ने TNA में भी अपना दम दिखाया. जुलाई में Slammiversary इवेंट में जेन का मुकाबला माशा स्लामोविच के साथ NXT विमेंस चैंपियनशिप और TNA नॉकआउट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ. ये विनर टेक्स ऑल मैच था. जेसी ने ये मुकाबला जीतकर दोनों टाइटल अपने नाम किए और इस तरह वो डबल चैंपियन बन गईं.

सोल रूका

सोल रूका ने अप्रैल में विमेंस स्पीड चैंपियनशिप अपने नाम की थी. उन्होंने कैंडिस लेरे को मात दी थी. इसके बाद उन्होंने NXT Stand & Deliver इवेंट में सिक्स-विमेन लैडर मैच जीतकर NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप हासिल की. इस तरह वो डबल चैंपियन बनने में सफल रहीं.

स्टेफनी वकेर

स्टेफनी वकेर के लिए 2025 यादगार रहा है. मौजूदा समय में वो विमेंस वर्ल्ड चैंपियन हैं. NXT में उन्होंने शानदार काम किया था. वकेर ने Wrestlepalooza इवेंट में इयो स्काई को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती. इसके बाद उन्होंने Crown Jewel में टिफनी स्ट्रेटन को हराकर विमेंस क्राउन ज्वैल चैंपियनशिप अपने नाम की. इस तरह कंपनी में टिफनी डबल चैंपियन बन गईं.

लायरा वैल्किरिया

लायरा वैल्किरिया ने जनवरी में डकोटा काई को हराकर पहली बार विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी. उनका टाइटल रन बढ़िया रहा. इसके बाद उन्होंने रेसलमेनिया 41 में बैकी लिंच के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की. दोनों ने लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज को हराया था. लायरा के नाम भी 2025 में डबल चैंपियन बनने की उपलब्धि है.

ईथन पेज

ईथन पेज ने मई में रिकी सेंट्स को हराकर NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीती थी. उनकी बादशाहत अभी भी जारी है. नवंबर में पेज ने चेल्सी ग्रीन के साथ मिलकर AAA वर्ल्ड मिक्स्ड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की. पेज इसके जरिए डबल चैंपियन बन गए. अभी भी दोनों टाइटल उनके पास ही हैं.

चेल्सी ग्रीन

2025 में चेल्सी ग्रीन ने भी बढ़िया काम किया. उन्होंने विमेंस यूएस चैंपियनशिप शुरुआत में अपने नाम की. बाद में वो टाइटल को जेलिना वेगा के खिलाफ हार गईं. नवंबर में पहले ग्रीन ने ईथन पेज के साथ मिलकर AAA वर्ल्ड मिक्स्ड टैग टीम टाइटल जीता. इसके बाद उन्होंने जूलिया को हराकर दोबारा यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की. इस तरह वो अभी भी डबल चैंपियन बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें:-2026 में इन 2 WWE दिग्गजों को Gunther कर सकते हैं रिटायर, कंंपनी ने Raw में बड़े संकेत देकर चौंकाया

First published on: Dec 23, 2025 03:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.