---विज्ञापन---

WWE

WWE Year Ender: John Cena सहित 8 सुपरस्टार्स जिनके लिए 2025 सबसे ज्यादा यादगार साबित हुआ

2025 बहुत जल्द खत्म होने वाला है. WWE में कुछ स्टार्स ने इस साल बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. जॉन सीना ने अपने करियर को दो बड़े कारनामे करने के बाद अलविदा कहा.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 23, 2025 10:12
इन WWE स्टार्स को मिली बड़ी सफलता

WWE Stars: WWE में 2025 में कई रोमांचक चीजें देखने को मिलीं. क्रिएटिव टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी. मौजूदा समय में एक से बढ़कर एक शानदार टैलेंट्स की भरमार है. सभी में आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है. 2025 में कुछ स्टार्स की किस्मत चमकी. इन्हें पहले बार मेन रोस्टर में चैंपियन बनने का मौका मिला. कुछ रेसलर्स ने अपनी मेहनत के बल पर बड़ा मुकाम हासिल किया. यहां हम आपको पांच सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके लिए 2025 सबसे ज्यादा यादगार साबित हुआ.

जे उसो

जे उसो करीब 15 साल से WWE में काम कर रहे हैं. उन्होंने अपना ज्यादा समय टैग टीम डिवीजन में ही बिताया है. कुछ साल पहले उनका सिंगल्स रन शुरू हुआ. 2025 जे के लिए बहुत यादगार साबित हुआ. शुरुआत में उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर सभी को चौंका दिया. इसके बाद रेसलमेनिया 41 में उन्होंने अपनी करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Raw Results, 22 दिसंबर, 2025: John Cena का बना भद्दा मजाक, मेन इवेंट में दिग्गजों की शर्मनाक हार

डॉमिनिक मिस्टीरियो

डॉमिनिक मिस्टीरियो शायद ही 2025 को कभी भूल पाएंगे. उन्होंने खुद को बतौर हील मेन रोस्टर में स्थापित कर लिया है. रेसलमेनिया 41 में कंपनी ने मिस्टीरियो को उनकी मेहनत का फल दिया. मिस्टीरियो ने फैटल 4वे मैच में जीत हासिल कर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की. उनका टाइटल रन जोरदार रहा. इसके अलावा मिस्टीरियो को पहली बार दिग्गज जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला. सर्वाइवर सीरीज में मिस्टीरियो ने सीना को मात दी थी.

---विज्ञापन---

जॉन सीना

2025 में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर जबरदस्त रहा. उनके लिए ये साल सबसे ज्यादा यादगार साबित हुआ. सीना ने हील टर्न लिया और इसके बाद रेसलमेनिया 41 में कोडी रोड्स को हराकर करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया. सीना ने नवंबर में हुए Raw के एपिसोड में करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. इसी के साथ वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बने. 2025 में उन्हें अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना करने का मौका भी मिला.

गुंथर

गुंथर का मेन रोस्टर में दबदबा कायम है. 2025 को वो भी कभी नहीं भूलने वाले हैं. शुरुआत में बतौर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन उन्होंने अपना जलवा दिखाया. उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि उन्होंने गोल्डबर्ग और जॉन सीना को रिटायर किया. गुंथर ने दोनों दिग्गजों को उनके अंतिम मैच में करारी हार दी. द रिंग जनरल को नया उपनाम करियर किलर भी मिला. गुंथर ने अपने काम से पूरे साल सभी का दिल जीता.

ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर ने शुरुआत में आईसी चैंपियन के रूप में अपना जलवा दिखाया. रेसलमेनिया 41 के बाद उन्होंने सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन के द विज़न ग्रुप को ज्वाइन किया. पूरे साल ब्रेकर लाइमलाइट में रहे. अपने स्पीयर से उन्होंने रेड ब्रांड में हर किसी का बुरा हाल किया. सर्वाइवर सीरीज में उन्होंने सीएम पंक को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. हेमन के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है.

सैथ रॉलिंस

अक्टूबर में हुए Crown Jewel में सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स को हराया था. मैच के दौरान इंजर्ड होने की वजह से सैथ बाहर हो गए. इससे पहले पूरा साल उनके लिए शानदार रहा. कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश दिया. रेसलमेनिया में उन्होंने रोमन रेंस को पिन किया. पॉल हेमन ने सीएम पंक और रेंस को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिलाया. रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हासिल किया. समरस्लैम में रॉलिंस ने पंक के ऊपर ब्रीफकेस कैश-इन कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की.

ब्रॉन्सन रीड

ब्रॉन्सन रीड के लिए भी 2025 यादगार साबित हुआ. उन्हें कंपनी ने द विज़न ग्रुप में शामिल किया. पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला. इसके बाद रोमन रेंस के साथ उनकी जबरदस्त राइवलरी रही. रेंस के साथ रीड के दो मुकाबले हुए. एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरे मुकाबले में रीड ने रोमन को पिन करते हुए पूरी दुनिया को चौंका दिया. ये उनके करियर की बड़ी उपलब्धि है. इसके बाद ही रीड को ट्राइबल थीफ उपनाम दिया गया.

सीएम पंक

सीएम पंक भी 2025 को कभी नहीं भूल पाएंगे. 2023 में उन्होंने WWE में वापसी की थी. इसके बाद से समरस्लैम 2025 में उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती. सबसे बड़ी बात है कि रेसलमेनिया 41 के मेन इवेंट में उन्होंने मैच लड़ा. इससे पहले पंक ने अपने करियर में कभी भी रेसलमेनिया का मेन इवेंट नहीं किया था. पंक ने 1 नवंबर को जे उसो को हराकर इस साल दूसरी बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की.

ये भी पढ़ें:-WWE ने Roman Reigns के भाइयों के चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान, 2 फेमस स्टार्स की बादशाहत पर मंडराया खतरा

First published on: Dec 23, 2025 10:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.