Wrestlepalooza: WWE Wrestlepalooza 2025 के लिए फैंस पूरी तरह से तैयार हैं. इसका आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. यह पांचवां संस्करण होगा. WWE बैनर के तहत पहला और 2000 के बाद पहली बार यह प्रीमियम लाइव इवेंट होगा. इसका प्रसारण इंडियानापोलिस, इंडियाना के गेनब्रिज फील्डहाउस से होगा. इसमें Raw और SmackDown ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे. जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और एजे ली जैसे स्टार्स एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने कुछ सरप्राइज भी प्लान किए होंगे. कुछ स्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है.
शो के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच एक अंतिम मैच होने वाला है. इसका इंतजार सभी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. 2014 के बाद पहली बार इनके बीच मैच होगा. दोनों के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है. खैर हम आपको Wrestlepalooza 2025 के लाइव स्ट्रीमिंग और ऑफिशियल मैच कार्ड से जुड़ी जानकारी यहां पर देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-अरबों के मालिक हैं John Cena और Brock Lesnar, जानिए WWE Wrestlepalooza 2025 से पहले दोनों की नेटवर्थ
Wrestlepalooza 2025 को फैंस कब, कहां और कैसे लाइव देखेंगे?
Wrestlepalooza 2025 को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. कंपनी ने इसे बड़ा बनाने के संकेत दे दिए हैं. यह अधिकांश इंटरनेशनल मार्केट में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाला पहला Wrestlepalooza होगा. आपको बता दें Wrestlepalooza भारत में रविवार 21 अगस्त को देखा जा सकता है, जिसके लाइव एक्शन की शुरुआत सुबह 5.30 बजे से होगी.
WWE Wrestlepalooza 2025 का अपडेटेड मैच कार्ड
- जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर (सिंगल्स मैच)
- सीएम पंक, एजे ली vs सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच (मिक्स्ड टैग टीम मैच)
- जे उसो, जिमी उसो vs ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड (टैग टीम मैच)
- स्टेफनी वकेर vs इयो स्काई (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- कोडी रोड्स vs ड्रू मैकइंटायर (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)
WrestlePalooza Updated match card so far
— Anthony Strader (@StraderAnthony1) September 13, 2025
Card is looking stacked
– Punk/AJ Lee vs Rollins/Becky
– Cena vs Lesnar
– Cody vs Drew
– Iyo vs VAQUER
– The Usos vs The Bronsons
Hopefully they add 2 or 3 more matches to the card pic.twitter.com/1OtfZFfKYY
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, एक गलती से दुश्मन के ग्रुप में Becky Lynch को किया शामिल