Roman Reigns Match: WWE WrestleMania 42 के लिए अभी से जद्दोजहद शुरू हो गई है. कंपनी ने अगले साल के मेगा इवेंट को हाइप करना शुरू कर दिया है. रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को भी एडवर्टाइज किया जा रहा है. रेंस के ऊपर फैंस की नजरें टिकी हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका मुकाबला किसके साथ होगा. अब एक रिपोर्ट में उनके संभावित विरोधी के नाम का खुलासा कर दिया गया है.
WWE WrestleMania 42 में रोमन रेंस का मैच किसके साथ होगा?
WWE का साल का सबसे बड़ा इवेंट WrestleMania होता है. 2020 से इसका आयोजन दो दिन का कर दिया गया. दोनों दिन तगड़े मुकाबले बुक किए जाते हैं. रोमन रेंस का हमेशा मेगा स्टेज में तगड़ा प्रदर्शन रहा है. रेंस रेसलमेनिया के 10 मेन इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं. उम्मीद के मुताबिक WrestleMania 42 में भी मेन इवेंट में ही वो नज़र आएंगे.
Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में रोमन के संभावित विरोधी का नाम बताया है. उन्होंने कहा कि ऑरिजिनल प्लान के मुताबिक रोमन का मुकाबला सैथ रॉलिस के साथ होना. रॉलिंस की इंजरी के कारण योजना को रद्द कर दिया गया है. रॉलिंस अब शायद ही रेसलमेनिया 42 से पहले वापसी कर पाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार रोमन का मुकाबला कंपनी द्वारा कोडी रोड्स के साथ कराए जाने की योजना बनाई जा रही है. आपको बता दें WrestleMania 39 और 40 में कोडी और रेंस के बीच मैच हो चुका है. दोनों 1-1 की बराबरी पर चल रहे हैं. पिछले साल कोडी ने रेंस के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था.
ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: 2025 में ये 6 स्टार्स रहे बदकिस्मत, एक इंजरी ने पूरा साल कर दिया बर्बाद
WWE Survivor Series 2025 में मचा था बवाल
हाल ही में हुए Survivor Series इवेंट में शानदार मेंस वॉरगेम्स मैच हुआ था. वहां पर रोमन रेंस और उनके साथियों का मैच द विज़न ग्रुप के साथ हुआ था. रेंस के साथ कोडी रोड्स, द उसोज़ और सीएम पंक थे. मुकाबला काफी अच्छा रहा और अंत में विज़न को जीत मिली. मैच के बाद रोमन और कोडी के बीच तनाव देखने को मिला था. रेंस ने कहा कि वो कोडी के साथ टीम बनाकर अंतिम बार काम कर रहे थे. कंपनी ने इसके जरिए संकेत दे दिए थे कि दोनों के बीच जल्द ही तीसरी बार टक्कर होगी.
ये भी पढ़ें:-2025 के अंतिम Raw के लिए WWE ने किया ब्लॉकबस्टर मैचों का ऐलान, Roman Reigns के भाई बनेंगे नए चैंपियंस!










