Tiffany Stratton: WWE स्टार टिफनी स्ट्रेटन के लिए 2025 शानदार रहा. शुरुआत में उन्होंने विमेंस चैंपियनशिप जीती. इसके बाद उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा. 302 दिन तक वो चैंपियन रही. नवबंर 2025 के बाद से वो टीवी पर नज़र नहीं आई हैं. इसके बावजूद वो चर्चा में चल रही हैं. पिछले कुछ हफ्तों से उनके नए बॉयफ्रेंड बनाए जाने की अफवाहें सामने आ रही थीं. अब टिफनी ने खुद इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डालकर पुष्टि कर दी है.
टिफनी स्ट्रेटन ने अपलोड की खास फोटो
टिफनी स्ट्रेटन पहले लुडविग काइजर के साथ कई सालों से रिलेशनशिप में थीं. पिछले साल दोनों का रिश्ता टूट गया. हाल ही में मौजूदा विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मैक्सिकन डुप्री की शादी हुई. समारोह में टिफनी स्ट्रेटन ने भी हिस्सा लिया. टिफनी अपने बॉयफ्रेंड शैडी एल्नाहस के साथ वहां पर नज़र आईं. दोनों की साथ में कुछ तस्वीरें भी वायरल हुईं. आपको बता दें एल्नाहस NXT स्टार हैं. टिफनी की एक तस्वीर को बहुत पसंद किया जा रहा है, जिसमें वो एल्नाहस के गाल पर किस कर रही हैं. इससे अब दोनों के रिलेशन की पुष्टि होती है. टिफनी और एल्नाहस का प्यार अब धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें:-‘शादी के लिए तैयार हूं’, WWE की खूबसूरत हसीना Liv Morgan पर फेमस स्टार का फिसला दिल, कमेंट से मचा दी हलचल
टिफनी स्ट्रेटन ने कब गंवाया टाइटल?
टिफनी स्ट्रेटन ने 2025 की शुरुआत में नाया जैक्स के ऊपर विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की. उनका टाइटल रन काफी धमाकेदार रहा. 1 नवंबर 2025 को हुए Saturday Night’s Main Event में जेड कार्गिल ने टिफनी को हराकर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी. टिफनी अब 2026 को भी शानदार बनाना चाहेंगी. 31 जनवरी को रॉयल रंबल प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा. वहां पर होने वाले विमेंस रॉयल रंबल मैच में उनकी वापसी देखने को मिल सकती है. टिफनी रिंग में तगड़े एक्शन के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE में Triple H उठाएंगे बड़ा कदम! इन 3 स्टार्स को SmackDown से Raw में भेजकर दिया जा सकता है पुश










