---विज्ञापन---

WWE

पहले दोस्तों ने दिया धोखा और अब छोड़ना पड़ेगा WWE टाइटल, Seth Rollins पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

WWE Crown Jewel 2025 में कोडी रोड्स के खिलाफ हुए मैच में सैथ रॉलिंस को इंजरी का सामना करना पड़ा. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में उनके साथियों ने उनके ऊपर टर्न लेकर सभी को चौंका दिया. कहा जा रहा है कि रॉलिंस की जल्द से जल्द सर्जरी होगी. ऐसे में अब उन्हें टाइटल भी छोड़ना पड़ सकता है. आइए आपको रिपोर्ट में आई खबर के बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 15, 2025 08:42
सैथ रॉलिंस

Seth Rollins Injury: WWE Crown Jewel 2025 के बाद Raw का पहला एपिसोड गजब का रहा. सैथ रॉलिंस के ऊपर पॉल हेमन, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने टर्न लिया. बाद में खबर आई कि रॉलिंस शोल्डर इंजरी से जूझ रहे हैं. उन्हें टीवी से बाहर करने के लिए यह कदम उठाया गया. समरस्लैम से पहले रॉलिंस की चोट सामने आई थी. हालांकि, वह स्टोरीलाइन का हिस्सा था. इस बार रॉलिंस को लगा झटका जायज है. कंपनी ने अब सैथ के लिए बनाए गए प्लान में बदलाव करना शुरू कर दिया है.

सैथ रॉलिंस को लेकर रिपोर्ट में बड़ी खबर

Raw की शुरुआत सैथ रॉलिंस ने अपने विज़न ग्रुप के साथ की. उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड और पॉल हेमन की तारीफ की. रॉलिंस ने कहा कि उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं है और वह ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं. इस दौरान ब्रेकर और रीड का मूड अच्छा नहीं था. मेन इवेंट में जे उसो और एलए नाइट को हराकर सीएम पंक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने. इसके बाद रॉलिंस अपने साथियों के साथ आए. ब्रेकर और रीड ने फेस स्टार्स की हालत खराब की. हालांकि, अंत में ब्रेकर ने रॉलिंस को भी स्पीयर लगा दिया. वहीं रीड ने भी उन्हें सुनामी मूव दिया.

---विज्ञापन---

कहा जा रहा है कि सैथ रॉलिंस को कोडी रोड्स के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी. The Wrestling Observer की एक नई रिपोर्ट के अनुसार रॉलिंस के कंधे की सर्जरी जल्द से जल्द होने की उम्मीद है. सूत्रों ने इस बार पुष्टि की है कि इस बार रॉलिंस सच में चोटिल हैं. Raw में हुए एंगल के बाद ही सर्जरी की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:-WWE में Paul Heyman और उनके साथियों द्वारा Seth Rollins को धोखा देने की असली वजह का हुआ खुलासा

---विज्ञापन---

सैथ रॉलिंस को होगा बड़ा नुकसान

सैथ रॉलिंस की इंजरी उनके लिए मुसीबत बन गई है. अगले हफ्ते उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छोड़नी पड़ सकती है. अभी तक कोई निश्चित समय-सीमा भी तय नहीं है कि वह कितने समय तक बाहर रहेंगे. अगर सर्जरी होती है तो फिर एक साल के लिए वह टीवी से बाहर हो सकते हैं. WWE ने रेसलमेनिया 41 से रॉलिंस को तगड़ा पुश दिया है लेकिन अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 1 नवंबर को होने वाले Saturday Night’s Main Event में अब रॉलिंस और पंक के बीच मैच नहीं होने वाला है. देखना होगा कि रॉलिंस को लेकर आगे क्या अपडेट सामने आएगा.

ये भी पढ़ें:-Paul Heyman के ऊपर कभी भरोसा मत करना…2025 में इन 3 WWE दिग्गजों को दे चुके हैं धोखा

First published on: Oct 15, 2025 08:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.