---विज्ञापन---

WWE

WWE के पावर कपल Seth Rollins और Becky Lynch हैं कितने अमीर? कुल नेटवर्थ जानकर होगी हैरानी

WWE में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच की सबसे लोकप्रिय जोड़ी है. 2021 में दोनों की शादी हुई थी. दोनों ने रेसलिंग से करोड़ों की कमाई की है. आइए इनकी कुल नेटवर्थ पर नजर डालते हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 28, 2025 13:23
सैथ रॉलिंस-बैकी लिंच की नेटवर्थ

Seth Rollins & Becky Lynch Net Worth: WWE में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. दोनों को पावर कपल के रूप में जाना जाता है. कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2021 में शादी की. दोनों की एक बेटी भी है. रॉलिंस और लिंच ने WWE में अपना बड़ा नाम बना लिया है. कंपनी ने दोनों को लगातार पुश दिया. इन्हें साथ काम करने का मौका भी मिला. लिंच और रॉलिंस ने WWE से नाम और शोहरत के अलावा कमाई भी अच्छी की है. इनकी नेटवर्थ जानकर आप भी हैरानी में पड़ सकते हैं.

सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच की नेटवर्थ

सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच लंबे समय से रेसलिंग से जुड़े हुए हैं. दोनों ने इतने सालों में करोड़ों की कमाई की है. सेलेब्रिटी नेटवर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक बैकी की कुल नेटवर्थ 7 मिलियन डॉलर (करीब 62 करोड़) है. बैकी को 3 मिलियन डॉलर WWE द्वारा सैलरी दी जाती है. इसके अलावा एंडोर्समेंट और अन्य प्रोजेक्ट्स से भी उनकी कमाई होती है. बैकी को मर्चेंडाइज सेल्स के जरिए भी तगड़ा पैसा मिलता है. उन्होंने कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है. लिंच की कमाई का सबसे बड़ा जरिया WWE ही रहा है. 2025 की शुरुआत में उन्होंने WWE के साथ बड़ी डील साइन की है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनके वेतन में कंपनी ने इस बार इजाफा किया है.

---विज्ञापन---

सैथ रॉलिंस ने 2012 में मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ट्रिपल एच के फेवरेट रेसलर रॉलिंस रहे हैं. उनकी नेटवर्थ 12 मिलियन डॉलर (करीब 1 अरब) है. रॉलिंस की आय का स्रोत रेसलिंग ही है. सैथ अपनी पॉपुलैरिटी की वजह से मर्चेंडाइज सेल्स के जरिए भी बढ़िया पैसा कमाते हैं. लिंच और रॉलिंस की जोड़ी ने कुल 19 मिलियन डॉलर (करीब 2 अरब) की संपत्ति आजतक अर्जित की है. अन्य रेसलिंग कपल की तुलना में दोनों बहुत आगे हैं. सबसे बड़ी बात है कि लिंच और सैथ WWE में एक्टिव हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फ्यूचर में दोनों की नेटवर्थ और मजबूत हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:-WWE में Brock Lesnar के 3 ड्रीम मैच जो Triple H ने 2026 में जरूर कराने चाहिए

सैथ रॉलिंस चल रहे हैं इन-रिंग एक्शन से बाहर

Crown Jewel 2025 में सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स को हराया था. उन्होंने क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप अपने नाम की थी. मैच के दौरान उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा. इसके बाद Raw के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन ने उनके ऊपर टर्न लिया. ये कदम उन्हें टीवी से बाहर करने के लिए उठाया गया था. रॉलिंस मौजूदा समय में अपनी शोल्डर इंजरी को सही करने के लिए एक्शन से बाहर चल रहे हैं. अगले साल रेसलमेनिया के बाद उनकी वापसी WWE में हो सकती है.

ये भी पढ़ें:WWE दिग्गज की AEW में ‘शर्मनाक’ हार, सिर्फ 34 दिनों में ही वर्ल्ड चैंपियनशिप गंवाकर कटाई नाक

First published on: Dec 28, 2025 01:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.