Roman Reigns: WWE Clash in Paris 2025 में काफी बवाल देखने को मिला था. रोमन रेंस ने जीत दर्ज की थी लेकिन बाद में उनकी हालत खराब हो गई. इसके बाद से वह WWE टीवी से गायब हैं. ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने उनके ऊपर हमला किया था. बाद में खबर सामने आई थी कि उनकी पसलियां टूट गई हैं और वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. खैर लंबे समय बाद रोमन की खास तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर फैंस भी खुश हो जाएंगे.
रोमन रेंस ने अपलोड की शानदार तस्वीर
Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस का सिंगल्स मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था. तगड़े मुकाबले में रेंस ने रीड को करारी हार दी. रेंस इसके बाद अनाउंस टेबल पर चढ़कर अपने जूते साइन कर फैंस को दे रहे थे लेकिन वहां पर ब्रॉन ब्रेकर ने आकर उन्हें स्पीयर लगा दिया. ब्रेकर ने रिंगसाइड पर फिर से उन्हें स्पीयर दिया. इसके बाद रीड ने भी मौके का फायदा उठाया और तीन सुनामी रेंस को दिए. रोमन के मुंह से खून निकल रहा था. उन्हें स्ट्रेचर के जरिए तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.
रोमन रेंस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्ट्रीट फाइटर मूवी के डायरेक्टर किताओ सकुराई के साथ ऑस्ट्रेलिया में एक संयुक्त जन्मदिन पार्टी मनाते हुए पोज दिया है. फैंस ने रेस की कुछ अन्य तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया में घूमते हुए नज़र आ रहे हैं. रेंस मूवी के शूट के लिए अमेरिका से मीलों दूर ऑस्ट्रेलिया में समय बिता रहे हैं. वैसे तस्वीर में रेंस काफी फिट दिख रहे हैं. काला चश्मे में उनका डैशिंग लुक कहर ढा रहा है. वह WWE में आने वाले समय में अपनी वापसी के लिए भी उत्सुक होंगे.
Roman Reigns with the director of Street Fighter in Australia ☝🏼🩸 pic.twitter.com/IYGfx4Ptek
---विज्ञापन---— FADE (@FadeAwayMedia) September 14, 2025
Happy sunday Roman Empire ❤️
— 𝓛𝓾𝓷𝓪 ✨🌙 (@RReigns_TL) September 14, 2025
Roman is officially in Australia for Street Fighter ☝🏽❤️❤️ pic.twitter.com/EZVhMda1WY
ये भी पढ़ें:-2 इवेंट और 30 अरब…WWE के ऊपर इस देश ने की पैसों की बरसात, Triple H के मास्टरप्लान का खुलासा
WWE Wrestlepalooza 2025 का हिस्सा नहीं बनेंगे रोमन रेंस
Wrestlepalooza 2025 का आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. 25 साल बाद इस शो की वापसी हो रही है. मुख्यत: यह ECW का शो था. कंपनी कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर चुकी है. रोमन रेंस इस इवेंट का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, उनकी कमी ज्यादा नहीं खलेगी. WWE ने शो में ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, सीएम पंक, एजे ली और सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स को बुक किया है.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के दोस्त को मिला नया विरोधी, कंपनी ने किया चैंपियनशिप मैच का ऐलान