---विज्ञापन---

WWE

पूर्व WWE चैंपियन Cody Rhodes का AEW में कई बार किया गया अपमान, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

WWE में वापसी से पहले कोडी रोड्स ने कुछ साल AEW में जबरदस्त काम कर फैंस का दिल जीता था. अब उन्होंने एक बड़ी जानकारी अपने फैंस को दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 31, 2025 14:16
WWE

WWE: कोडी रोड्स ने 2022 में WWE में वापसी की. इससे पहले उन्होंने कुछ साल AEW में काम किया. उनकी वजह से ही AEW को बड़ा नाम भी मिला. रोड्स ने वहां पर जबरदस्त काम किया और वह रेसलिंग वर्ल्ड में हमेशा चर्चा में भी रहे. इसका फायदा उन्हें WWE में आने पर भी मिला. विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच ने उन्हें शानदार पुश दिया. खैर कोडी ने हाल ही में AEW में अपने समय के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कई बार कंपनी में उन्हें अपमानित महसूस हुआ.

कोडी रोड्स ने दिया बड़ा बयान

The Ringer को कोडी रोड्स ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर कोडी रोड्स से उनके AEW में समय के बारे में बात की. उन्होंने कहा,”जाहिर है कि दुश्मनी है लेकिन सम्मान और प्यार भी साफ है. आखिरकार मेरे हिसाब से अगर मुझे WWE में कभी अपमानित महसूस हुआ तो यह एक बात है. वह एक ऐसी कंपनी है जो बनी है. वहां पर मुझे कभी अपमानित महसूस हुआ तो शायद मैं एक नंबर था लेकिन उस चीज के लिए अपमानित महसूस करना जो मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाई है. जिसे हमने बनाया है. वहां अपमानित महसूस करना मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा”.

---विज्ञापन---

WWE SummerSlam 2025 में कोडी रोड्स का होगा बड़ा मैच

SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने शो के लिए बड़े मैच बुक किए हैं. टॉप स्टार्स के एक्शन पर सभी की नजरें हैं. जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच भी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच होगा. कोडी ने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर सीना के खिलाफ टाइटल शॉट प्राप्त किया. रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी को ही हराकर टाइटल जीता था. कहा जा रहा है कि इस बार कोडी की जीत होगी. वह सीना के खिलाफ जीत के लिए सभी के फेवरेट दिख रहे हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE के मौजूदा चैंपियन का Goldberg के लिए उमड़ा प्यार, रिटायरमेंट मैच में किया था चारों खाने चित

First published on: Jul 31, 2025 02:16 PM

संबंधित खबरें