Becky Lynch: WWE सुपरस्टार बैकी लिंच जब से विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हारी हैं, तब से काफी बौखला गई हैं. जनरल मैनेजर एडम पीयर्स और मैक्सिकन डुप्री के ऊपर लगातार वो आरोप लगा रही हैं. इसके अलावा रेफरी जेसिका कार को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की. उनका कहना है कि इन सभी ने जबरदस्ती उन्हें टाइटल हराया है. मैक्सिकन के लिए तो वो गलत शब्दों का प्रयोग भी कर चुकी हैं. अब पीयर्स पर उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाए हैं. उन्होंने जनरल मैनेजर को तानाशाह कहते हुए नया नाम दे दिया है.
WWE स्टार बैकी लिंच ने क्या कहा?
हाल ही में हुए Raw के एपिसोड में बैक लिंच और मैक्सिकन डुप्री का आमना-सामना हुआ था. डुप्री ने वहां पर लिंच को एंकल लॉक में फंसा लिया था. मैच ना होने के बावजूद बैकी ने टैपआउट कर खुद को छुड़ाया. हाल ही में फेमस ब्रॉक लैसनर गाय ने एक्स पर लिंच का एक वीडियो पोस्ट किया. वो लिंच के समर्थन में दिखे. उन्होंने कहा कि लिंच ने टैपआउट नहीं किया और वो रिंग के अंदर की चीटियां भगाने की कोशिश कर रही थीं.
ब्रॉक लैसनर के सुपरफैन माइकल ने कुछ दिन पहले बताया कि अब वो किसी भी रेसलिंग शो में नहीं जाएंगे. लिंच ने इसका फायदा उठाया और उनकी पोस्ट को दोबारा शेयर किया. इसके जरिए उन्होंने एडम पीयर्स पर आरोप लगाए. पीयर्स को बैकी अपना दुश्मन बता रही हैं. उन्होंने पीयर्स पर अच्छा माहौल ना बनाने का आरोप भी लगाया. लिंच ने कहा,”मुझे बहुत चिंता हो रही है. माइकल को शो में आने से रोका जा रहा है. ऐसा कौन कर रहा है. शायद तानाशाह पीयर्स ने ऐसा किया. क्या मूडी मैक्सिकन ने माइकल को धमकी दी. इस सोमवार को मैं WWE यूनिवर्स के लिए लड़ रही हूं, ताकि आपके साथ कभी ऐसा ना हो.”
ये भी पढ़ें:-नए साल पर भावुक हुए WWE दिग्गज John Cena, 2025 को याद कर फैंस को दिया दिल छू लेने वाला संदेश
क्या बैकी लिंच दोबारा चैंपियन बन पाएंगी?
5 जनवरी 2025 को होने वाला Raw का एपिसोड बहुत ही खास होने वाला है. उस दिन Raw के नेटफ्लिक्स में जाने की पहली सालगिरह मनाई जाएगी. शो में मैक्सिकन डुप्री अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बैकी लिंच के खिलाफ डिफेंड करेंगी. दोनों के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद है. देखना होगा कि वहां पर बैकी टाइटल को दोबारा हासिल कर पाएंगी या नहीं. वैसे डुप्री को हराना उनके लिए आसान काम नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:-WWE रिजल्ट्स: John Cena के दुश्मन ने Roman Reigns के दोस्त को पीटा, मेन इवेंट में मचा खूब बवाल










