WWE Star: WWE फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. 38 साल के अपोलो क्रूज ने 304 दिन बाद रिंग में वापसी कर सभी को सरप्राइज दिया है. आपको बता दें क्रूज इस साल की शुरुआत में इंजरी के कारण बाहर हो गए थे. उनकी चोट काफी गंभीर थी और इस वजह से सही होने में समय लग गया था. क्रूज अब फिट हो चुके हैं. आइए आपको बताते हैं कि क्रूज ने कहां पर धमाकेदार एंट्री कर सभी को खुश किया.
WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज ने किस जगह की वापसी?
WWE में अपोलो क्रूज का बड़ा नाम है और वह कई साल से वहां पर काम कर रहे हैं. खासकर मिड-कार्ड डिवीजन में उन्हें सबसे मजबूत नामों में से एक माना जाता है. बड़े स्टार्स को वह धूल चटा चुके हैं. 2025 की शुरुआत में उन्होंने पेक्टोरल मांसपेशी की सर्जरी कराई. इस वजह से उन्हें एक्शन से दूर होना पड़ा. क्रूज हाल ही में AAA Alianzas इवेंट में नज़़र आए. वहां पर उनका सिंगल्स मुकाबला लिंस डोरैडो के साथ हुआ. तगड़े मैच में अपोलो ने जीत दर्ज की. अपोलो SmackDown का हिस्सा हैं. बहुत जल्द वह ब्लू ब्रांड में बवाल मचाते हुए नज़र आ सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर उनके फैंस को बहुत खुशी होगी.
WWE star Apollo Crews returned from injury at tonight's AAA Alianzas event for his first match since January with a win against Lince Dorado!
— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) November 23, 2025
(📸 @mas_lucha) pic.twitter.com/IsVEsawQ5S
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड ने ‘रिटायरमेंट’ का किया ऐलान, सुनहरे करियर का जल्द होगा अंत
WWE रिंग में अपोलो क्रूज ने कब लड़ा था अंतिम मैच
WWE रिंग में जनवरी, 2025 तक अपोलो क्रूज एक्टिव थे. मिड-कार्ड डिवीजन में वह बड़े मुकाबलों का हिस्सा रहे. उनके अंतिम विरोधी जॉनी गार्गानो थे. दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ था. मैच में टॉमासो सिएम्पा ने भी दखल देकर जॉनी को जीत दिलाने की कोशिश की. क्रूज की मदद करने के लिए मोटर सिटी मशीन गन्स ने एंट्री की. इनकी वजह से ही मैच में अपोलो को जीत मिली. खैर अब देखना होगा कि ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वह फिर कब से अपना जलवा दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में Brock Lesnar की 19 साल लंबी स्ट्रीक का होगा अंत, 2006 के बाद पहली बार लड़ेंगे बड़ा मैच










